IPL 2024: गुजरात का साथ छोड़ अब दूसरी टीम के लिए खेलेंगे जॉनसन, जानें क्यों किया यह फैसला
Gujarat Titans IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह नहीं दी है. वे अब टी20 ब्लास्ट में खेलेंगे.
![IPL 2024: गुजरात का साथ छोड़ अब दूसरी टीम के लिए खेलेंगे जॉनसन, जानें क्यों किया यह फैसला IPL 2024 Gujarat Titans Spencer Johnson will play for Surrey for Vitality T20 Blast IPL 2024: गुजरात का साथ छोड़ अब दूसरी टीम के लिए खेलेंगे जॉनसन, जानें क्यों किया यह फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/2fb74e7e8cf40c3ac943cf7bd874bd0f1715075608880344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Titans IPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने आईपीएल में इसी साल डेब्यू किया है. उन्होंने आईपीएल 2024 में पांच मैच खेले हैं इस दौरान चार विकेट लिए हैं. जॉनसन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. लेकिन अब वे टीम का साथ छोड़ने वाले हैं. जॉनसन ने टी20 ब्लास्ट की टीम सरे को जॉइन किया है. जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए टीम में जगह भी नहीं दी है. इस वजह से वे टी20 ब्लास्ट में खेलेंगे.
टी20 ब्लास्ट की टीम सरे ने स्पेंसर जॉनसन को साइन किया है. उन्होंने कहा, ''मैं सरे को जॉइन करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं पिछले साल भी खेला था. इसको लेकर काफी अच्छी यादें हैं. सरे के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं.'' सरे टीम के डायरेक्टर एलिस स्टेवर्ट ने कहा, ''स्पेंसर काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वे व्हाइट बॉल क्रिकेट से जुड़ी काफी स्किल्स रखते हैं. वे हमारी बॉलिंग यूनिट की ताकत बनेंगे.''
जॉनसन के करियर को देखें तो वह ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले 37 टी20 मैचों में 43 विकेट लिए हैं. वे लिस्ट ए के 7 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. जॉनसन ने फर्स्ट क्लास मैचों की 9 पारियों में 21 विकेट झटके हैं. वे ऑस्ट्रेलियाके लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 6 विकेट लिए हैं. उन्होंने एक वनडे मैच भी खेला है. जॉनसन ने आईपीएल में 5 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 विकेट लिए हैं.
टी20 ब्लास्ट 2024 का 19 मई से आगाज होगा. इसका पहला मैच वार्विकशायर और लेसिस्टशायर के बीच खेला जाएगा. सरे का पहला मैच हैम्पशायर से है. यह मुकाबल 30 मई को खेला जाएगा. इसके बाद उसका दूसरा मैच ग्लैमोर्गन से है. यह मैच 31 मई को खेला जाएगा. सरे का आखिरी मैच साउथ ग्रुप से है. यह मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला और दूसरा सेमीफाइनल 14 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL प्लेऑफ में खेलेंगे या नहीं? जानिए BCCI और ECB के बीच क्या हुई बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)