IPL 2024 1st Match CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22 मार्च से आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीम के बीच होगा. फैंस टूर्नामेंट को इंटरनेट के जरिए फ्री में देख सकेंगे. इसके साथ-साथ कोहली, धोनी और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स के लिए खास इंतजाम किया गया है. इन प्लेयर्स की हर मूवमेंट को 'हीरो कैम' ट्रैक करेगा. इस कैमरे का हर मैच के दौरान ही काम होगा.


दरअसल जियो सिनेमा ने फैंस के मजे को दोगुना करने के लिए हीरो कैम का इंतजाम किया है. यह कैमरे मैच के दौरान बड़े प्लेयर्स पर नजर रखेगा. उनकी पल-पल की मूवमेंट को ट्रैक करेगा. एक आईपीएल मैच के दौरान 50 से ज्यादा कैमरों का इस्तेमाल होता है. ये कैमरे ऐसी-ऐसी जगह लगे होते हैं जहां आप सोच भी नहीं सकते हैं. अंपायर की कैप से लेकर स्टम्प्स तक मैदान पर कई जगह पर कैमरे लगे होते हैं.


आईपीएल 2024 का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा. इसके साथ ही टीवी पर देखने वाले फैंस के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होगा. इस सीजन के अभी तक सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल 2024 के बाकी मैचों का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है. 


बता दें कि आईपीएल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 17 मैचों में 890 रन बनाए थे. इस दौरान 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे. शुभमन अब इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करेंगे. फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. डु प्लेसिस ने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे. उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए थे. डेवोन कॉनवे तीसरे नंबर पर रहे थे. कॉनवे ने 16 मैचों में 672 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें : IPL 2024 DC: दिल्ली कैपिटल्स में 29 गेंदों में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की एंट्री, जानें क्यों बाहर हुए एंगिडी