Fans Loudest Cheer For RCB In IPL 2024: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. आईपीएल 2024 के पहले हाफ तक सभी को लग रहा था कि बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. लेकिन बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी. अब 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए 68वें मैच में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. स्टेडियम में फैंस खूब शोर मचा रहे थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शोर एमएस धोनी के लिए नहीं बल्कि किसी और चीज के लिए था. ऐसा पहली बार हुआ है कि स्टेडियम में माही की एंट्री से ज्यादा किसी और चीज को लेकर शोर हुआ.
फैंस ने मचाया 128 डेसिबल का शोर
दरअसल, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली जीत हासिल की थी तब मैदान में 127 डेसिबल की आवाज रिकॉर्ड की गई थी. लेकिन जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया तो पूरे स्टेडियम में सबसे ज्यादा शोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बेंगलुरु की जीत के बाद मैदान में 128 डेसीबल शोर रिकॉर्ड किया गया. इस मैच में धोनी की एंट्री का शोर आरसीबी की जीत के आगे फीका पड़ गया था.
आईपीएल 2024 में धोनी के लिए मचा सबसे ज्यादा शोर
आईपीएल 2024 के छठे मैच में दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में छक्का लगाया था, जिसके बाद मैदान में 128 डेसिबल का शोर रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद आईपीएल 2024 के 13वें मैच में एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17वें ओवर में चौका लगाया. इस चौक पर पूरे मैदान में 128 डेसीबल ध्वनि रिकार्ड की गई. लेकिन सबसे बड़ा शोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले हुआ. टॉस से पहले मैदान पर एमएस धोनी की एंट्री पर 130 डेसीबल शोर रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: मई के महीने में बदली बेंगलुरु की किस्मत, राजस्थान का बिगड़ा खेल; एलिमिनेटर में होगी दोनों की भिड़ंत