IPL Highest Total Record: आईपीएल 2024 बल्लेबाज़ों के लिए अब तक बहुत शानदार रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बड़े-बड़े टोटल देखने को मिल रहे हैं. यह वही सीज़न रहा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड टूटा, जो बेंगलुरु ने 2013 में बनाया था. लेकिन इस सीज़न तो मानिए कि बड़े टोटल बनने का सैलाव आ चुका है. आईपीएल के पिछले 16 सालों में सबसे बड़ा टोटल सिर्फ बार बना, लेकिन इस सीज़न उस सबसे बड़े टोटल को चार बार तोड़ा जा चुका है. 


2024 के आईपीएल में सिर्फ शुरुआती 35 मैचों में ही आरसीबी के 263 रनों के सबसे बड़े टोटल को चार बार तोड़ दिया गया है, जो पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 तक टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था. बेंगलुरु के सबसे बड़े टोटल पर हैदराबाद तीन बार और कोलकाता अब तक एक बार इस सीज़न में घात लगा चुकी है. 


मौजूदा वक़्त में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 287/3 रनों का है, जो हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ इसी सीज़न में बनाया. फिर लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी हैदराबाद के नाम पर है. इसी सीज़न मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 277/3  रन बोर्ड पर लगाए थे. 


धुंआधार बैटिंग कर रही है हैदराबाद 


बता दें कि हैदराबाद ने अब तक इस सीज़न 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है. 5 जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. टीम के पास +0.914 का नेट रनरेट मौजूद है. हैदराबाद ने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त झेली है. 


पांच मैचों में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से, पंजाब किंग्स को 2 रनों से, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से और दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs NZ: पाकिस्तान को करारा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए आजम खान