IPL 2024 Playoff Match Rules: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब 21 मई यानी मंगलवार से प्लेऑफ की शुरुआत होगी. प्लेऑफ में पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्या आप जानते हैं कि अगर इस मैच में बारिश हुई और यह मुकाबला रद्द हो गया तो फिर केकेआर की टीम बिना क्वालीफायर मैच खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. 


सिर्फ फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. सिर्फ फाइनल मुकाबले के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच रविवार, 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 


प्लेऑफ मैचों के लिए ये है नियम


अगर क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मैच में बारिश खलल डालती है तो फिर कम से कम पांच ओवर का मैच होगा. अगर पांच ओवर के मैच की सूरत भी नहीं बनती है तो फिर सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा. अगर ऐसी स्थिति होती है कि सुपर ओवर भी न हो पाए तो फिर प्वाइंट्स टेबल में पोज़ीशन/रैकिंग के आधार पर फैसला लिया जाएगा. 


इस तरह केकेआर फाइनल में कर जाएगी प्रवेश 


अगर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला पहला क्वालीफायर मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, यानी सुपर ओवर की स्थिति भी नहीं बन पाती है तो फिर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने की वजह से केकेआर की टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, वहीं हैदराबाद को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलना होगा. लीग स्टेज समाप्त होने तक केकेआर पहले, सनराजर्स हैदराबाद दूसरे, राजस्थान रॉयल्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे स्थान पर है.