Ishan Kishan GT vs MI: मुंबई इंडियंस के बैटर ईशान किशन ने प्रैक्टिस के दौरान शानदार बैटिंग की. उन्होंने कई बडे़ शॉट खेले. ईशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2023 में खेली गई टी20 सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. इस दौरान उन्हें घरेलू मैचों में न खेलने की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब वे लय में दिख रहे हैं. ईशान का एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है.
दरअसल मुंबई इंडियंस ने एक्स पर ईशान किशन की प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. ईशान ने करीब 35 सेकेंड के वीडियो में कई बड़े शॉट खेले. अहम बात यह है कि लगभग वे हर दिशा में खेलते हुए नजर आए. ईशान मुंबई के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. ईशान ने विशाखापट्टनम में 58 रनों की पारी खेली थी. वहीं तिरुवनंतपुरम में 52 रनों की पारी खेली थी.
अगर ईशान के आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 91 मैचों में 2324 रन बनाए हैं. इस दौरान 15 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है. उन्होंने पिछले सीजन के 16 मैचों में 454 रन बनाए हैं. ईशान ने पिछले सीजन में 3 अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने सबसे ज्यादा रन 2020 में बनाए थे. ईशान ने इस दौरान 14 मैच खेले थे. उन्होंने 4 अर्धशतकों की मदद से 516 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का पहला मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मुकाबला 24 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. मुंबई की टीम इस बार कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी. फ्रेंचाईजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है. पांड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस के साथ थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा