(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: RCB के हाथ, चैंपियन बनने की चाबी; बगल में छुपाकर रखा है 'लकी चार्म'
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास एक ऐसा लकी चार्म है, जो जहां भी गया है वो टीम आईपीएल चैंपियन बनी है. तो जानिए इस बार RCB के चैंपियन बनने की कितनी संभावनाएं हैं.
IPL 2024: अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मुकाबले में हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. 16 सीजन में 3 बार बेंगलुरु फाइनल खेल चुकी है, लेकिन टीम का ट्रॉफी जीतने का इंतज़ार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. अब 17वें सीजन में बेंगलुरु के पास मौका खुद चलकर आया है. बेंगलुरु के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो चार बार अपनी टीम के लिए लकी चार्म साबित हुआ है. इस खिलाड़ी का नाम है कर्ण शर्मा. कर्ण जहां भी गए हैं, वहां आईपीएल ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा बने हैं. क्या इसका मतलब 2024 में आरसीबी चैंपियन बनने वाली है.
2016 में SRH को बनाया चैंपियन
कर्ण शर्मा दायें हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज हैं. साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था. 2016 कर्ण के लिए SRH के साथ आखिरी सीजन था, लेकिन इस बार टीम चैंपियन बनने वाली थी. आईपीएल 2016 की प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद तीसरे स्थान पर रही. उसने पहले एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हराया और उसके बाद क्वालीफायर 2 में गुजरात लायंस को पस्त करते हुए फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में SRH ने RCB को 8 रन के करीबी अंतर से हराकर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. हालांकि इस सीजन कर्ण शर्मा को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके लकी चार्म ने टीम को चैंपियन बना दिया था.
2017 में MI बनी चैंपियन
2017 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पूर्व MI 2 बार चैंपियन बन चुकी थी, लेकिन कर्ण शर्मा का लकी चार्म अब मुंबई के साथ आ चुका था. कर्ण शर्मा ने आईपीएल 2017 में 9 मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए थे. 2017 के फाइनल में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स आमने-सामने थे. इस लो-स्कोरिंग मैच में कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर MI को 129 रन के स्कोर को डिफेंड करने में मदद की थी.
2 बार CSK को दिलाया खिताब
2018 में कर्ण शर्मा की चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री हुई. 2018 के फाइनल मैच में SRH के खिलाफ कर्ण शर्मा ने कप्तान केन विलियमसन को अहम मौके पर स्टम्प आउट करवाया था. विलियमसन उस मैच में 47 रन बनाकर आउट हुए थे. विलियमसन बड़ी पारी खेलकर चेन्नई के लिए मुसीबत बन सकते थे, लेकिन कर्ण ने उनका विकेट चटकाने में सफलता पाई थी. वहीं कर्ण 2021 में भी CSK की ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इस सीजन उन्हें कोई मैच खेलने का अवसर नहीं मिला.
क्या चमकेगी RCB की किस्मत?
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कर्ण शर्मा जहां भी गए हैं, वो टीम चैंपियन बनी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था. मौजूदा सीजन में उन्होंने RCB के लिए 8 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. कर्ण का लकी चार्म बेंगलुरु को प्लेऑफ तक खींच लाया है. अब लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि क्या कर्ण शर्मा का भाग्य रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाकर दम लेगा.
यह भी पढ़ें:
RR VS RCB: क्या हुआ था, जब आखिरी बार भिड़े थे बेंगलुरु-राजस्थान; विराट कोहली ने लूटी थी महफिल