कांटे के मुकाबले में KKR की जीत, SRH के काम नहीं आई हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी
KKR vs SRH: कोलकाता द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर का पीछा करने में सनराइजर्स हैदराबाद नाकाम रही. SRH के लिए हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
KKR vs SRH: आईपीएल 2024 में 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच ईडन गार्डन्स पर खेला गया. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. केकेआर ने इस मैच में पहले खेलने के बाद आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 208 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक समय 16 ओवर में सिर्फ 133 रन था. आखिरी चार ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए करीब 20 की औसत से रन बनाने थे. फिर भी हेनरिक क्लासेन ने हार नहीं मानी और अकेले पूरा मैच पलट दिया. हैदराबाद को अंतिम पांच गेंद में सिर्फ सात रन बनाने थे, लेकिन शाहबाज और क्लासेन आउट हो गए. क्लासेन ने 29 गेंद में 8 छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी और शुरुआत में उनकी टीम के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को तंग भी किया. मगर आंद्रे रसेल के तूफान के कारण कोलकाता की टीम 208 रन का स्कोर बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन बड़े स्कोर को हासिल करने के दबाव में टीम लगातार विकेट गंवाती रही. अंत में हेनरिक क्लासेन की पारी ने SRH की उम्मीद जगाई थी, लेकिन अंत में उन्हें 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी है.
KKR के लिए आंद्रे रसेल की तूफानी पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत फिलिप सॉल्ट और सुनील नारायण ने की, लेकिन नारायण 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. उसके बाद 28 रन के अंदर श्रेयस अय्यर, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर भी पवेलियन का रुख कर गए. टीम का स्कोर 51 रन पर 4 विकेट हो चुका था. रमनदीप सिंह ने भी 17 गेंद में 35 रन की पारी खेलकर जलवा बिखेरा, लेकिन आंद्रे रसेल के बवंडर के सामने उनकी पारी फीकी पड़ गई. रसेल ने केवल 20 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 64 रन की तूफानी पारी खेली. इस बीच रिंकू सिंह ने भी 15 गेंद में 23 रन का योगदान दिया.
SRH के लिए क्लासेन की मेहनत गई बेकार
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अगरवाल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे. ये जोड़ी छठे ओवर के समाप्त होने से पहले ही टीम के स्कोर को 60 पर पहुंचा चुकी थी, लेकिन मयंक अगरवाल के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाती चली गई. मयंक ने 21 गेंद में 32 और अभिषेक ने 19 गेंद में 32 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी और एडन मार्क्रम ने भी क्रमशः 20 और 18 रन की पारी खेली, लेकिन कोई भी खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टीम अगतर 20-30 रन के अंतराल पर विकेट गंवाती रही. हेनरिच क्लासेन ने जरूर अंत में बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की, लेकिन रन रेट काफी ज्यादा हो चुका था. क्लासेन ने 29 गेंद में 63 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अंत में SRH को 4 रन से हार झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
KKR VS SRH: शाहरुख के सामने आंद्रे रसेल ने की छक्कों की बरसात, सिर्फ 20 गेंद में ठोक दिया अर्धशतक