Shreyas Iyer Reaction: कोलकाता नाइड राइडर्स के लिए बीते शुक्रवार (26 अप्रैल) का दिन बहुत खराब रहा. केकेआर ने इस दिन आईपीएल 2024 का 42वां मैच गंवाया, जब उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 261 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था. पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया. अब इस शर्मनाक हार के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का बयान सामने आया है. अय्यर ने बताया कि आखिर 261 रनों का टोटल बनाने के बाद भी टीम को क्यों मुकाबला गंवाना पड़ गया.


पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "जिस तरह बल्लेबाज़ों ने बैटिंग की वह देखना अद्भुत था, सन्नी (सुनील नरेन) आए...जिस तरह सॉल्ट ने बैटिंग की. उन्होंने काम किया और आंखों के लिए वह बहुत सुखदाय था. दोनों टीमों ने बहुत शानदार खेला. यह उन मैचों में से एक जहां आप ड्राइंग बोर्ड पर जाते हैं और देखते हैं कि खासकर 260 रन डिफेंड करने में क्या गलती हुआ. हमें परिस्थितियों का सारांश निकालना होगा और बेहतर विचारों के साथ आना होगा."


केकेआर कप्तान ने आगे नरेन के बारे में कहा, "उन्हें वहां जाकर गेंद को मारते देखना शानदार है, उम्मीद है कि वह इसी तरह का परफॉर्मेंस जारी रखेंगे."


261 रन बनाने के बाद इस तरह हारी केकेआर 


मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 261/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रन बनाए. नरेन की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के मौजूद रहे. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही 262 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. पंजाब के लिए ओपनिंग पर उतरे जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रन बनाए. इसके अलावा नंबर चार पर उतरे शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68* जड़े. बेयरस्टो ने 225.00 और शशांक ने 242.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. टीम के लिए बेयरस्टो के साथ ओपनिंग पर उतरे प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 54 रन बनाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


KKR vs PBKS: पंजाब-कोलकाता के मैच में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड, टी20 इतिहास में पहली बार लगे इतने सिक्स!