Watch: इशांत की यॉर्कर के आगे रसेल ने टेके घुटने, देखें कैसे गंवाया था विकेट
IPL 2024 KKR vs DC: आईपीएल के 16वें मैच में केकेआर की तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा खूब हो रही है. वहीं इस मैच का एक सीन भी वायरल हो रहा है. इसमें रसेल इशांत की यॉर्कर के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे हैं.
Ishant Sharma vs Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से मात देकर सीजन की शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में एक तरफ केकेआर बल्लेबाजों का तूफान रहा तो वहीं दूसरी तरफ आखिरी ओवर में इशांत शर्मा की कमाल की गेंदबाजी ने भी अहम भूमिका निभाई. इस मैच में इशांत शर्मा ने एक ऐसी यॉर्कर फेंकी जिसे देखकर सब दंग रह गए. ये यॉर्क इतनी तेज और सही जगह पर गिरी कि आंद्रे रसेल सीधे मैदान पर धम्म से गिर पड़े.
इशांत की यॉर्कर से रसेल पस्त
मैच का दिलचस्प वाक्या तब आया जब आखिरी ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी. ये गेंद 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई और सीधे आंद्रे रसेल के पैरों के पास जा गिरी. रसेल गेंद को खेलने में असफल रहे और गेंद उनके स्टंप्स उखाड़ती हुई निकल गई. रसेल धड़ाम से पिच पर गिर पड़े.
लेकिन इस घटना के बाद जो कुछ हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया. आउट होने के बाद रसेल ने वापस जाते वक्त इशांत की गेंदबाजी की सराहना करते हुए ताली बजाई. पूरे मैच में रनों की बरसात के बीच ये खेल भावना का शानदार नजारा देखने को मिला.
YORKED! 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Ishant Sharma with a beaut of a delivery to dismiss the dangerous Russell!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR | @ImIshant pic.twitter.com/6TjrXjgA6R
इशांत की यॉर्कर ने केकेआर को रिकॉर्ड बनाने से रोका
आपको बता दें कि केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े स्कोर 277 रनों की बराबरी करने के लिए केवल 13 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर की समाप्ति तक उनका स्कोर 264 रन था. लेकिन इशांत ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन दिए और 2 विकेट लिए. इनमें से एक विकेट रसेल का भी था. जिसके चलते केकेआर इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम नहीं कर पाई.
इशांत और रसेल की शानदार पारी
आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 215.79 का शानदार रहा. वहीं इशांत शर्मा ने अपने दूसरे ओवर में 24 रन दिए थे. लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने जोरदार वापसी की. रसेल को आउट करने के अलावा उन्होंने रमनदीप सिंह का विकेट भी लिया. साथ ही रनों के इस तूफान में आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: शाहरुख खान ने KKR पर लुटाया प्यार, गौतम गंभीर को लगाया गले