Watch: इशांत शर्मा की यॉर्कर पर चारों खाने चित होकर मुंह के बल गिर पड़े रसेल, रिएक्शन हुआ वायरल
Russell Reaction: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में ईशांत शर्मा की गेंद पर आंद्रे रसेल ऐसे आउट हुए कि वो खुद ईशांत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
Russell Reaction: आईपीएल 2024 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐतिहासिक स्कोर खड़ा कर दिया है. हालांकि वो SRH के 277 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त नहीं कर पाए, लेकिन KKR के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 272 रन लगा डाले हैं. सुनील नरेन, अंगकृश रघुवंशी, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. आंद्रे रसेल ने 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 19 गेंद में 41 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें ईशांत शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा. अब आउट होने के बाद रसेल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ईशांत शर्मा की यॉर्कर पर चारों खाने चित आंद्रे रसेल
19वें ओवर तक KKR का स्कोर 5 विकेट पर 264 रन था. पारी का आखिरी ओवर ईशांत शर्मा डालने आए, जिसकी पहली ही गेंद उन्होंने सटीक यॉर्कर लेंथ पर डाली. आंद्रे रसेल बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन यॉर्कर गेंद पर अपने शरीर का बैलेंस खो बैठे. एक तरफ ईशांत की सटीक यॉर्कर ने गिल्लियां बिखेरीं, वहीं रसेल मुंह के बल नीचे गिर गए थे. आउट होने के बाद रसेल ने ताली बजाते हुए ईशांत की सटीक यॉर्कर गेंदबाजी की तारीफ की. सोशल मीडिया पर भी लोग ईशांत शर्मा की गेंद की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Ishant Sharma with a perfect yorker to dismiss Andre Russell. pic.twitter.com/I2rqgRWeo7
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) April 3, 2024
ईशांत शर्मा ने इसी मैच में एक ओवर में 26 रन लुटाए
एक तरफ ईशांत शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 8 रन दिए, जिससे KKR आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और इसके साथ ही उन्होंने 2 अहम विकेट भी चटकाए. मगर KKR और DC के इसी मैच में सुनील नरेन ने ईशांत के एक ओवर में 26 रन ठोक डाले थे. नरेन आज बहुत अच्छे टच में दिखाई दिए, जिन्होंने ईशांत के ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 26 रन बटोरे थे.
यह भी पढ़ें:
जानिए कौन हैं दिल्ली की खटिया खड़ी करने वाले अंगकृश रघुवंशी? पिता-माता दोनों भारत के लिए खेले