KKR vs MI: कोलकाता ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली बन गई पहली टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया है. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने एक समय 5 ओवर में बिना किसी विकेट के 59 रन बना लिए थे. फिर भी वो लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 12 May 2024 12:36 AM
KKR vs MI Full Highlights: मुंबई ने कोलकाता को 18 रन से हराया

आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया है. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने एक समय 5 ओवर में बिना किसी विकेट के 59 रन बना लिए थे, लेकिन फिर केकेआर के स्पिनर्स ने रनों की रफ्तार पर रोक लगाई और नियमित अंतराल पर विकेट झटके. बारिश से बाधित इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 16 ओवर में 157 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस 139 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 22 गेंद में 40 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 32 रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके. 

KKR vs MI Live Score: 6 गेंद में मुंबई को चाहिए 22 रन

आंद्रे रसेल ने 15वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 15 रन आए. नमन धीर ने रसेल पर दो छक्के और एक चौका मारा. मुंबई को अब जीत के लिए छह गेंद में 22 रन बनाने हैं. 15 ओवर में मुंबई का स्कोर 6 विकेट पर 136 रन है.  

KKR vs MI Live Score: 14वें ओवर में आए 16 रन और एक विकेट

हर्षित राणा ने 14वां ओवर किया. इस ओवर में 16 रन आए और नेहाल वढेरा रन आउट हुए. अब मुंबई को 12 गेंद में जीत के लिए 41 रन बनाने हैं. तिलक वर्मा मुंबई की आखिरी उम्मीद हैं. 14 ओवर में मुंबई का स्कोर 6 विकेट पर 117 रन है. 

KKR vs MI Live Score: मुंबई की पारी लड़खड़ाई

शानदार शुरुआत के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई है. हार्दिक पांड्या 02 और टिम डेविड 00 पर आउट हुए. 12 ओवर में मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 92 रन हो गया है. एक समय 5 ओवर में मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 59 रन था. 

KKR vs MI Live Score: सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाल का कमबैक किया है. मुंबई इंडियंस ने 11वें ओवर में 87 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. सूर्यकुमार यादव आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. सूर्या 14 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. 

KKR vs MI Live Score: मुंबई का स्कोर 81-2

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 81 रन है. स्पिनर्स ने केकेआर की मैच में वापसी कराई है. पिछले पांच ओवर में सिर्फ 22 रन बने हैं. मुंबई को अब 36 गेंद में जीत के लिए 77 रन बनाने हैं. 

KKR vs MI Live Score: रोहित शर्मा 24 गेंद में 19 रन बनाकर आउट

आठवें ओवर में 67 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 24 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा.  

KKR vs MI Live Score: ईशान किशन लौटे पवेलियन

सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन ने मुंबई को पहला झटका दिया. ईशान किशन 22 गेंद में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रिंकू सिंह ने उनका कैच लपका. केकेआर ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगाया है. हालांकि, अब सूर्यकुमार यादव आए हैं. 

KKR vs MI Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने फेंका 3 रन का ओवर

छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 3 रन दिए. अब 6 ओवर में मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 62 रन है. ईशान किशन 19 गेंद में 38 रनों पर हैं. ईशान अब तक 5 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा 18 गेंद में 17 रन पर हैं. मुंबई को अब जीत के लिए 60 गेंद में 96 रन बनाने हैं. 

KKR vs MI Live Score: सुनील नरेन के ओवर में आए 13 रन

ईशान किशन तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. वह 17 गेंद में 37 रनों पर हैं. ईशान अब तक 5 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं  रोहित शर्मा 14 गेंद में 15 रन पर हैं. मुंबई को अब जीत के लिए 66 गेंद में 99 रन बनाने हैं. 

KKR vs MI Live Score: हर्षित राणा के ओवर में आए 15 रन

हर्षित राणा ने चौथा ओवर किया. इस ओवर में 15 रन आए. राणा पर ईशान ने दो चौके और एक छक्का मारा. 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 46 रन है. रोहित शर्मा 13 गेंद में 14 और ईशान किशन 12 गेंद में 25 रन पर हैं. 

KKR vs MI Live Score: तीसरे ओवर में आए 14 रन

वैभव अरोड़ा ने ही तीसरा ओवर किया. इस ओवर में 14 रन आए. वैभव ने एक पंजा फेंका और फिर फ्री हिट पर रोहित ने छक्का जड़ा. 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 31 रन है. रोहित शर्मा 13 गेंद में 14 और ईशान किशन छह गेंद में 11 रन पर हैं. 

KKR vs MI Live Score: मिचेल स्टार्क के ओवर में आए 11 रन

दूसरा ओवर मिचेल स्टार्क ने किया. इस ओवर में कुल 11 रन आए. एक चौका रोहित ने मारा तो एक चौका ईशान किशन ने जड़ा. दो ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 17 रन है. ईशान किशन 11 और रोहित शर्मा छह रन पर हैं. 

KKR vs MI Live Score: पहले ओवर में आए सिर्फ छह रन

वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ छह रन आए. वैभव की गेंद काफी स्विंग हुई है. हालांकि, ईशान किशन ने एक चौका मारा. एक ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के छह रन रहा. 

KKR vs MI Live Score: कोलकाता ने मुंबई को दिया 158 रनों का लक्ष्य

बारिश से बाधित 16 ओवर के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस को 158 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंद में 42, नितीश राणा ने 23 गेंद में 33, आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में 20 और रिंकू सिंह ने 12 गेंद में 20 रन बनाए. वहीं सुनील नरेन जीरो और फिल साल्ट छह रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट झटके.  

KKR vs MI Live Updates: नुवान तुषारा के ओवर में आए 11 रन

15वें ओवर में नुवान तुषारा ने 11 रन दिए. अब कोलकाता का स्कोर 6 विकेट पर 147 रन है. रिंकू सिंह 11 गेंद में दो छक्के के साथ 20 रन पर हैं. रमनदीप सिंह पांच गेंद में एक चौके के साथ 9 रन पर हैं. 

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का स्कोर 136/6

14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 विकेट पर 136 रन है. हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 11 रन आए. रिंकू सिंह ने लेग साइड में एक शानदार छक्का लगाया. रिंकू सिंह आठ गेंद में दो छक्के के साथ 16 रन पर हैं. साथ में रमनदीप सिंह दो गेंद में तीन रन पर हैं. 

KKR vs MI Live Updates: आंद्रे रसेल लौटे पवेलियन

पीयूष चावला की शॉर्ट पिच गेंद पर आंद्रे रसेल छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. कोलकाता ने 125 रनों पर छठा विकेट गंवाया. 13 ओवर में केकेआर का स्कोर 6 विकेट पर 125 रन है. आंद्रे रसेल 14 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. 

KKR vs MI Live Updates: नितीश राणा आउट

12वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा. 116 के स्कोर पर केकेआर का पांचवां विकेट गिरा. नितीश राणा रन आउट होकर पवेलियन लौटे. वह 23 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए.  

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का स्कोर 100 के पार

11 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट में 106 रन है. नितीश राणा 18 गेंद में 24 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल 11 गेंद में 22 रन पर हैं. रसेल 2 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. 

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का स्कोर 100 के करीब

10 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट में 97 रन है. नितीश राणा 15 गेंद में 20 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल आठ गेंद में 17 रन पर हैं. रसेल एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. 

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

9वें ओवर में पीयूष चावला ने कोलकाता को चौथा झटका दिया. चावला ने तूफानी बैटिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर को आउट किया. वह छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. हालांकि, फिक आंद्रे रसेल आए और एक छक्का व एक चौका जड़ा. 9 ओवर में केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन है.  

KKR vs MI Live Updates: हार्दिक पांड्या के ओवर में आए 16 रन

आठवां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. इस ओवर में 16 रन आए. अब केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर 20 गेंद में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन पर हैं. वहीं नितीश राणा 12 गेंद में 18 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का स्कोर 61/3

7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 61 रन है. वेंकटेश अय्यर 18 गेंद में 37 रन पर हैं. वह 5 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं नितीश राणा आठ गेंद में सात रन पर हैं. 

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का स्कोर 52/3

6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन है. वेंकटेश अय्यर 14 गेंद में 30 रन पर हैं. वहीं नितीश राणा छह गेंद में पांच रन पर हैं. अय्यर 5 चौके और 2 छक्के मार चुके हैं. 

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

40 रनों पर कोलकाता का तीसरा विकेट गिर गया है. अंकुश कंबोज ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड आउट किया. वह 10 गेंद में सिर्फ सात रन ही बना सके. अब वेंकटेश अय्यर के साथ नितीश राणा क्रीज पर हैं. अय्यर 9 गेंद में 25 रन पर हैं. 5 ओवर में केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन है. 

KKR vs MI Live Updates: कोलकाता का स्कोर 25/2

3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 2 विकेट पर 25 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर पांच गेंद में 11 रन पर खेल रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर सात गेंद में छह रन पर हैं. 

KKR vs MI Live Updates: बुमराह ने नरेन को भेजा पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में कोलकाता को दूसरा झटका दिया. बुमराह ने सुनील नरेन को शून्य पर आउट किया. केकेआर ने 10 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. अब वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. 

KKR vs MI Live Updates: पहले ओवर में 10 रन और एक विकेट

फिल साल्ट ने मैच की पहली गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. हालांकि, पांचवीं गेंद पर साल्ट कैच आउट हो गए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने आते ही चौका जड़ा. नुवान तुषारा के इस ओवर में कुल 10 रन बने और एक विकेट आया. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

KKR vs MI Live Updates: मुंबई ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बैटिंग करेगी. आज नितीश राणा को मौका मिला है. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

KKR vs MI Live Updates: 16 ओवर का होगा मैच

फैंस के लिए अच्छी खबर है. मैदान पूरी तरह से मैच के लिए तैयार हो गया है. 9 बजे मैच का टॉस होगा, वहीं सवा 9 बजे यानी 9:15 पर मैच शुरू होगा. अब 16-16 ओवर का मैच होगा. बारिश की वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हो पाया है. 

KKR vs MI Live Updates: 8:45 पर अंपायर्स करेंगे निरीक्षण

मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. अब 8:45 पर अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, ओवर्स में कटौती हो सकती है. कुछ ही देर में इस मैच का टॉस हो सकता है. 

KKR vs MI Live Updates: मैदान से हटाए जा रहे कवर्स

पहली बार ईडन गार्डन्स की हरी घास दिखाई दी. यानी अब मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. कुछ ही देर में इस मैच का टॉस हो सकता है. प्लेयर भी अब बाहर दिखने लगे हैं. वहीं अंपायर मैदान का जायज़ा लेने कुछ देर में आएंगे.  

KKR vs MI Live Updates: अच्छी खबर, रुक गई है बारिश

फैंस के लिए अच्छी खबर है. कोलकाता में बारिश रुक गई है. सुपर सॉपर अपने काम में लग गए हैं. अब मैदान से पानी निकाला जा रहा है. ईडन का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है. ऐसे में कुछ देर में ही पानी बाहर निकाला जा सकता है. बता दें कि पूरा मैदान कवर्स से ढका हुआ था. ऐसे में ग्राउंड पर पानी का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. 

KKR vs MI Live Updates: अभी भी जारी है बारिश

कोलकाता में अभी भी बारिश जारी है. हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि मैच रद्द हो सकता है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि पूरा मैदान कवर्स से ढका हुआ है. साथ ही ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी अच्छा है. ऐसे में जैसे ही बारिश रुकेगी, मैच शुरू हो सकता है. 

KKR vs MI Live Updates: देरी से होगा टॉस

कोलकाता और मुंबई के बीच मैच का टॉस देरी से होगा. दरअसल, कोलकाता में बारिश जारी है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि पूरा मैदान ढका हुआ है. वहीं यहां का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी अच्छा है. ऐसे में जैसे ही बारिश रुकेगी, मैच शुरू हो सकता है. 

बैकग्राउंड

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होना है. यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले जब वानखेड़े में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो केकेआर ने बाज़ी मारी थी. 


मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है. हालांकि, आज वो अपनी साख की लड़ाई लड़ना चाहेगी. मुंबई अब अपने आखिरी मैच जीतकर फैंस को कुछ अप्छे पल देना चाहेगी. आज मुंबई की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 


ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट 


कोलकाता का ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, यहां पर वई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलते देखा गया है. अंडर लाइट्स बल्लेबाजी करना यहां थोड़ा आसान देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.


बारिश की भेंट चढ़ सकता है यह मैच 


मौसम को लेकर फैंस के लिए अपडेट अच्छा नहीं है. मुंबई और कोलकाता का यह मैच बारिश में धुल सकता है. दरअसल, कल से ही कोलकाता में बारिश हो रही है. वहीं आज भी काले बादल छाए हुए हैं और मैच के समय बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में यह भी संभव है कि बारिश की वजह से एक भी गेंद का मैच न हो. 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा. 
इम्पैक्ट प्लेयर:  वैभव अरोड़ा/मनीष पांडे


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा. 
इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस/रोमारियो शेफर्ड

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.