ताबड़तोड़ पारी के बाद शशांक सिंह को T20 World Cup में खिलाने की उठी मांग, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन
IPL 2024: पंजाब किंग्स के 9वें मैच में शशांक सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. शशांक ने अपनी पारी में खूब छक्के लगाए. इस पारी के बाद फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं.
![ताबड़तोड़ पारी के बाद शशांक सिंह को T20 World Cup में खिलाने की उठी मांग, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन IPL 2024 KKR vs PBKS Shashank Singh in T20 World Cup 2024 fans demanding on social media ताबड़तोड़ पारी के बाद शशांक सिंह को T20 World Cup में खिलाने की उठी मांग, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/de9ba52897fb3182165141c66e4abb7a1714202571206854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shashank Singh: शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने ये बल्लेबाजी ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ की. शशांक ने 28 गेंदों में 242.86 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर शशांक के सपोर्ट में कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं.
शशांक को टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं फैंस
262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक ने जिस स्पीड से अपनी पारी खेली, उसे देखकर अब फैंस मांग कर रहे हैं कि शशांक को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिले. इसे लेकर एक्स पर कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं.
यहां देखें फैंस के रिएक्शन
Unpopular Opinion 👇
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 26, 2024
Shashank Singh is a Proper Clutch Player with Outstanding Skills and Great Game Awareness 💯
Can be a Surprise package for ICC T20 World Cup 2024 👀 #KKRvsPBKS #PBKSvsKKR pic.twitter.com/7vNnQyAaUb
Shashank Singh is what SKY dreams of 🥵🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/01izuNshOu
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 26, 2024
Shashank Singh absolutely deserves a spot in the T20 World Cup squad 🔥🔥 pic.twitter.com/okU6t2V3KE
— Apuroop Achanta (@digitaldetox_9) April 26, 2024
IPL 2024 में शशांक सिंह का अब तक का प्रदर्शन
शशांक सिंह ने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं. उन्होंने 182.64 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं. इस सीजन में उन्होंने अब तक 2 अर्धशतक जड़े हैं. शशांक ने अपने बल्ले से 19 चौके और 18 छक्के लगाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 68 रन है.
कोलकाता से पहले शशांक ने मुंबई के खिलाफ 41 रन की पारी खेली थी. हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 46 रन बनाए और गुजरात के खिलाफ भी 61 रन की नाबाद पारी खेली. बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद रहे लेकिन सिर्फ 21 रन ही बना सके.
बेयरस्टो ने की शशांक की तारीफ
KKR vs PBKS मैच में बेयरस्टो ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली थी. साथ में शशांक सिंह अपनी बल्लेबाजी से रनों की बारिश कर रहे थे. इसे लेकर जॉनी बेयरस्टो ने शशांक को स्पेशल प्लेयर कहा.
यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS: बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)