(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024, KKR vs RCB: श्रेयस अय्यर की इस चालाकी ने कोलकाता को दिलाई जीत, वरना बेंगलुरु ने तो बिठा दिया था प्रोग्राम
Shreyas Iyer IPL 2024, KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. ये मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चला. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरी गेंद के लिए खास प्लान बनाया था.
Shreyas Iyer: आईपीएल का 36वां मैच हाई स्कोरिंग के साथ-साथ रोमांचक भी था. यह मैच केकेआर और आरसीबी बीच खेला गया था. दर्शकों को खूब चौके-छक्के देखने को मिले. यह मैच आखिरी बॉल तक चला. दर्शक आखिरी बॉल तक अपना दिल थाम कर बैठे रहे. कोलकाता ने इस मैच को एक रन से अपने नाम कर लिया. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरी बॉल को लेकर एक खास बात कही है.
क्या बोले श्रेयस अय्यर?
केकेआर और आरसीबी के मुकाबले में बेंगलुरु जब टारगेट का पीछा कर रही थी, तो उसे आखिरी बॉल पर 3 रन चाहिए थे. इसके लिए श्रेयस ने खास गेम प्लान किया था. श्रेयस अय्यर ने कहा, "आखिरी गेंद से पहले, मैंने सभी फील्डरों से कहा है कि कीपर एंड पर थ्रो खत्म करें, चाहे कुछ भी हो जाए."
Shreyas Iyer said "Before the final ball, I have asked all the fielders that finish the throw at the keepers end, no matter what happens". pic.twitter.com/J9ohvriXks
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
केकेआर बनाम आरसीबी स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए. इसमें श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 7 चौके लगाए. केकेआर ने आरसीबी को 223 रनों का लक्ष्य दिया था.
जवाब में आरसीबी 11वें ओवर तक अच्छी पारी खेलती नजर आई. लेकिन इसके बाद बेंगलुरु की पूरी टीम लड़खड़ा गई. दिनेश कार्तिक ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 19वें ओवर में वो भी आउट हो गए. आरसीबी इस मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करती नजर आई. आरसीबी 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और केकेआर ने यह मैच एक रन से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: इस सीजन सबसे लम्बे छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज़, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान