KKR vs RCB: सांसें रोक देने वाले मैच में एक रन से हारी बेंगलुरु, अंतिम गेंद पर कोलकाता को मिली जीत
IPL 2024, KKR vs RCB: बेंगलुरु को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे. पहली चार गेंद में 18 रन बन गए थे, लेकिन फिर दो गेंद में तीन रन नहीं बने.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आरसीबी और केकेआर के बीच मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 222 रन बनाए थे. जवाब में कोहली और फाफ सस्ते में आउट हो गए, लेकिन फिर विल जैक्स और रजत पाटीदार ने अर्धशतक जड़ मैच पलट दिया. लग रहा था कि आरसीबी आसानी से जीत जाएगी, लेकिन फिर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने अपने अपने ओवर में दो-दो विकेट लेकर मैच पलट दिया. 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर कार्तिक आउट हुए तो केकेआर की जीत निश्चित हो गई थी. हालांकि, फिर कर्ण शर्मा ने लास्ट ओवर में मिचेल स्टार्क पर तीन छक्के लगाकर मैच बेंगलुरु को तरफ मोड़ दिया. अब आरसीबी को दो गेंद में तीन रन चाहिए थे. लेकिन फिर केकेआर एक रन से मैच जीत गई.
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आरसीबी की आखिरी उम्मीद दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए. वह 18 गेंद में 25 रन बना सके. कार्तिक को रसेल ने आउट किया. आरसीबी को अब 6 गेंद में जीत के लिए 21 रन बनाने हैं.
18 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 7 विकेट पर 192 रन है. आरसीबी को अब 12 गेंद में जीत के लिए 31 रन बनाने हैं. दिनेश कार्तिक 12 गेंद में 15 और कर्ण शर्मा दो गेंद में दो रन पर हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने 17वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. अब आरसीबी को 18 गेंद में जीत के लिए 37 रन बनाने हैं. 17 ओवर के बाद स्कोर 6 विकेट पर 186 रन है. कार्तिक 13 और प्रभुदेसाई 24 रनों पर हैं.
16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 181 रन है. बेंगलुरु को अब 24 गेंद में जीत के लिए 42 रन बनाने हैं. दिनेश कार्तिक आठ गेंद में 11 और सुयश प्रभुदेसाई 12 गेंद में 20 रन पर हैं. दोनों के बीच 18 गेंद में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
15वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 10 रन दिए. सभी रन सुयष प्रभुदेसाई ने बनाए. उन्होंने एक चौका जड़ा और तीन डबल लिए. 15 ओवर में आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 174 रन हो गया है. अब 30 गेंद में जीत के लिए 49 रन बनाने हैं.
14 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 164 रन है. आरसीबी को अब जीत के लिए 36 गेंद में 59 रन बनाने हैं. आंद्रे रसेल के ओवर में कुल 9 रन आए. दिनेश कार्तिक और सुयष प्रभुदेसाई क्रीज पर हैं.
सुनील नरेन ने 13वें ओवर में बेंगलुरु को दो झटके दिए. पहले कैमरून ग्रीन छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर आउट हुए. फिर महिपाल लोमरोर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर कैच आउट हो गए. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 155 रन है.
आंद्रे रसेल ने रजत पाटीदार और विल जैक्स को आउट कर मैच पलट दिया है. विल जैक्स 32 गेंद में 55 और रजत पाटीदार 23 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए. जैक्स ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं रजत ने 3 चौके और 5 छक्के जड़े.
रजत पाटीदार और विल जैक्स ने तूफानी साझेदारी से मैच पूरी तरह से बेंगलुरु की तरफ कर दिया है. रजत ने सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. वह 3 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 137 रन है.
रजत पाटीदार ने सुयष शर्मा के ओवर में 22 रन मारे. उन्होंने दो छक्के और दो चौके मारे, वहीं एक डबल आया. 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 122 रन हो गया है. रजत पाटीदार 17 गेंद में 39 और विल जैक्स 29 गेंद में 53 रनों पर हैं.
विल जैक्स ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 4 चौकों और पांच छक्कों की बदौलत सिर्फ 29 गेंद में फिफ्टी पूरी की. 9 ओवर में आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन हो गया है.
8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 89 रन हो गया है. आरसीबी को अब जीत के लिए 72 गेंद में 134 रन बनाने हैं. विल जैक्स 25 गेंद में 43 रन पर हैं. वह 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं रजत पाटीदार 9 गेंद में 16 रन पर हैं.
7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 78 रन है. विल जैक्स 22 गेंद में 41 रन पर हैं. वह अब तक 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ रजत पाटीदार छह गेंद में आठ रन पर हैं.
छठा ओवर मिचेल स्टार्क करने आए. इस ओवर में विल जैक्स ने तीन छक्के और एक चौका जड़ा. 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन हो गया है. विल जैक्स 19 गेंद में 40 रन पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ रजत पाटीदार तीन गेंद में छह रन पर हैं.
सुनील नरेन ने पांचवें ओवर में सिर्फ सात रन दिए. बेंगलुरु का स्कोर अब 2 विकेट पर 52 रन हो गया है. आरसीबी को अब जीत के लिए 90 गेंद में 171 रन बनाने हैं. विल जैक्स 18 और रजत पाटीदार छह रन पर हैं.
4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन हो गया है. विकेट गिरने के बावजूद इस ओवर में 10 रन आए. विल जैक्स 9 गेंद में 13 और रजत पाटीदार दो गेंद में पांच रन पर हैं. आरसीबी को अब जीत के लिए 96 गेंद में 178 रन बनाने हैं.
चौथे ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी ने दूसरा विकेट गंवा दिया. फाफ डु प्लेसिस सात गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. फाफ को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा. वहीं वेंकटेश अय्यर ने उनका कमाल का कैच लपका.
3 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. फाफ डु प्लेसिस छह गेंद में सात और विल जैक्स पांच गेंद में आठ रन पर खेल रहे हैं. आरसीबी को अब 102 गेंद में जीत के लिए 188 रन और बनाने हैं.
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली आउट आउट हो गए. हालांकि, उन्होंने रिव्यू लिया था. गेंद फुल टॉस थी, लेकिन नीचे की तरफ डिप हो रही थी. कोहली सात गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. किंग कोहली आउट होने के बाद काफी निराश दिखे.
2 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन हो गया है. मिचेल स्टार्क के इस ओवर में 15 रन बने. विराट कोहली छह गेंद में 18 और फाफ डु प्लेसिस छह गेंद में सात रन पर हैं. आरसीबी को अभी जीत के लिए 196 रन और बनाने हैं.
हर्षित राणा ने पहला ओवर किया. इस ओवर में विराट कोहली ने एक चौका और एक छक्का लगाया. एक ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. कोहली चार गेंद में 11 और फाफ दो गेंद में एक रन पर हैं.
ईडन पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए. अंतिम तीन ओवर में कुल 45 रन बने. रमनदीप सिंह 9 गेंद में 24 और आंद्रे रसेल 20 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. आरसीबी के लिए कैमरून ग्रीन और यश दयाल ने दो-दो विकेट झटके.
19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 20 रन दे डाले. इस ओवर में रमनदीप ने दो छक्के और एक चौका जड़ा. केकेआर का स्कोर 19 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन हो गया है. रमनदीप सात गेंद में 19 और आंद्रे रसेल 16 गेंद में 17 रनों पर हैं.
18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 विकेट पर 186 रन हो गया है. आंद्रे रसेल 15 गेंद में 16 रनों पर हैं. वहीं रमनदीप अभी दो गेंद में दो रन पर हैं. केकेआर किसी तरह स्कोर को 220 तक ले जाने की कोशिश में रहेगी.
18वें ओवर में 179 रनों पर केकेआर ने छठा विकेट गंवा दिया है. कप्तान श्रेयस अय्यर 36 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. वह कैमरून ग्रीन की गेंद पर सामने की तरफ छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. अब आंद्रे रसेल और रमनदीप क्रीज पर हैं.
17वें ओवर में यश दयाल ने 23 रन दे डाले. केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर 7 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल 12 गेंद में 11 रन पर हैं.
लॉकी फर्ग्यूसन ने कमाल की वापसी की. पहले ओवर में 28 रन देने के बाद भी फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवर में सिर्फ 47 रन ही दिए. 16वें ओवर में उन्होंने सिर्फ छह रन ही दिए. 16 ओवर के बाद अब केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 155 रन है.
15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन है. श्रेयस अय्यर 29 गेंद में 37 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 6 चौके लगा चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल पांच गेंद में तीन रन पर हैं.
14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट पर 142 रन है. श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 31 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 5 चौके लगा चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल तीन गेंद में दो रन पर हैं.
13वें ओवर में 137 के स्कोर पर कोलकाता ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. रिंकू सिंह 16 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा. अब श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 126 रन हो गया है. अब 8 ओवर का खेल और बाकी है. ऐसे में केकेआर आसानी से 200 तक पहुंच सकती है. कप्तान श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 24 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं रिंकू सिंह 11 गेंद में 18 रन पर हैं. अय्यर ने 4 चौके लगाए हैं तो रिंकू एक चौका और एक छक्का जड़ चुके हैं.
10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 107 रन है. श्रेयस अय्यर 13 गेंद में 18 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं रिंकू सिंह छह गेंद में सात रन पर हैं. भले ही केकेआर ने विकेट गंवाए हैं, लेकिन रनों की रफ्तार धीमी नहीं हुई है.
9वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने कोलकाता को चौथा झटका दिया. वेंकटेश अय्यर आठ गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से तीन चौके निकले. 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन है. श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं.
7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 3 विकेट पर 83 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर पांच गेंद में 11 और श्रेयस अय्यर चार गेंद में छह रन पर खेल रहे हैं. इससे पहले फिल साल्ट 14 गेंद में 48, सुनील नरेन 15 गेंद में 10 और अंगकृष रघुवंशी चार गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए.
छठे ओवर में यश दयाल ने कोलकाता को दो झटके दिए. सुनील नरेन को आउट करने के बाद उन्होंने अंगकृश रघुवंशी को भी पवेलियन भेज दिया. रघुवंशी चार गेंद में तीन रन ही बना सके. 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन है.
छठे ओवर में 66 के स्कोर पर कोलकाता ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. वह 15 गेंद में सिर्फ 10 रन ही बना सके. नरेन को यश दयाल ने पवेलियन भेजा. अंगकृश रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.
सिराज ने फिल साल्ट का तूफान रोक दिया है. साल्ट 14 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले. साल्ट को सिराज ने पवेलियन भेजा. पांचवें ओवर में 56 के स्कोर पर कोलकाता का पहला विकेट गिरा.
आरसीबी के लिए चौथा ओवर करने लॉकी फर्ग्यूसन आए. इस ओवर में फिल साल्ट ने दो छक्के और चार चौके जड़े. 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के 55 रन हो गया है. फिल साल्ट 13 गेंद में 48 रनों पर पहुंच गए हैं. उनके बल्ले से अब तक 7 चौके और 3 छक्के निकले हैं.
तीसरे ओवर में सिराज ने सिर्फ चार रन दिए. 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन है. फिल साल्ट सात गेंद में 20 और सुनील नरेन 11 गेंद में चार रन पर हैं.
आरसीबी के लिए यश दयाल ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में साल्ट ने दो चौके जड़े. 2 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 23 रन है. साल्ट सात गेंद में 20 रन पर हैं. वहीं नरेन ने अभी खाता नहीं खोला है.
मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर किया. इस ओवर में फिल साल्ट ने एक छक्का लगाया. एक ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन हो गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करेगी. कैमरून ग्रीन और मोहम्मद सिराज की आरसीबी में वापसी हुई है.
बैकग्राउंड
IPL 2024, KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर का ईडन गार्डन्स में आरसीबी से सामना होगा. बुरे दौर से गुजर रही आरसीबी को पिछली बार केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर होम ग्राउंड पर खेलेगी. उसको इसका फायदा मिल सकता है.
केकेआर ने आईपीएल 2024 में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है. उसने 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर के लिए सुनील नरेन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलते हुए शतक जड़ा था. नरेन ने ईडन गार्डन्स में ही यह कारनामा किया था. उनके पास एक बार फिर से कमाल दिखाने का मौका है. आंद्रे रसेल से भी टीम को उम्मीद होगी.
आरसीबी के लिए अभी तक सफर आसान नहीं रहा है. टीम ने 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. आरसीबी के पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक समेत कई बड़े प्लेयर हैं. लेकिन इसके बावजूद भी टीम जीत नहीं हासिल कर पा रही है. उसके लिए केकेआर के खिलाफ भी मुकाबला आसान नहीं होगा. आरसीबी के लिए केकेआर के खिलाफ कोहली और कार्तिक अहम साबित हो सकते हैं. कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ 83 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 53 रन बनाए थे.
केकेआर और आरसीबी के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -