KKR vs RCB: रिंकू ने तोड़ा कोहली का बल्ला, फिर मांगा नया तो देखें कैसे किया रिएक्ट
IPL 2024: केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक बल्ला विराट कोल्ही ने गिफ्ट किया था. अब रिंकू ने वह बैट तोड़ दिया है. वहीं एक वीडियो में वो कोहली से नया बैट मांगते नजर आ रहे हैं. देखिए विराट का रिएक्शन.
KKR vs RCB: केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और विराट कोहली के बीच एक मज़ेदार सी बातचीत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई. ये बातचीत इतनी मज़ेदार थी कि थोड़ी सी असहज भी लगने लगी. दरअसल, रिंकू सिंह कोहली से एक और बल्ला मांग रहे थे.
रिंकू ने तोड़ा कोहली का गिफ्ट किया हुआ बल्ला
रिंकू सिंह ने बताया कि उन्होंने आईपीएल के दौरान किसी स्पिनर के खिलाफ खेलते हुए वो बल्ला तोड़ दिया. जिसके बाद अब वो कोहली से नए बल्ले की डिमांड कर रहे हैं.
ये सारा वाकया केकेआर के कैमरामैन ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में रिंकू सिंह कोहली को ये बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने पहले वाला बल्ला तोड़ दिया है. रिंकू कोहली के दो और बल्लों को देख रहे हैं. इस पर थोड़े से परेशान दिखने वाले कोहली रिंकू से पूछते हैं कि वो बल्ला कहां खो गया और क्या ये उनका दूसरा बल्ला मांग रहे हैं?
“Virat bhai ne ek bat diya thha… jo bat diya thha, woh mere se toot gaya” 😂 pic.twitter.com/qoJWWs2fik
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2024
जवाब देने से पहले ही कोहली रिंकू से मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं कि अगर उन्होंने दो मैचों में रिंकू को दो बल्ले दे दिए तो टूर्नामेंट के आगे के मैचों में उन्हें दिक्कत हो सकती है.
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच से पहले का है. ये मैच 21 अप्रैल को 3:30 बजे कोलकाता में खेला जाएगा. इससे पहले आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर ने आरसीबी को बुरी तरह हराया था. उस मैच की एक खास बात दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बना आपसी सम्मान था. उसी मैच के बाद आरसीबी के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने केकेआर के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह को अपना एक बल्ला गिफ्ट में दिया था.
होम ग्राउंड पर मिली हार का बदला ले पाएगी आरसीबी?
आईपीएल 2024 का 10वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कोहली ने 59 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए थे. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने महज 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाए. 9 गेंद रहते 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: Kolkata Weather Forecast: केकेआर-आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला, कहीं बारिश बन न जाए विलन