KKR vs RR: आज आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. 


आईपीएल 2024 में आज टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन की टीम ने पांच मैच जीते हैं. वहीं केकेआर ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से शाहरुख खान की टीम को चार मुकाबलो में जीत मिली है. 


हेड टू हेड आंकड़ें


कोलकाता और राजस्थान के बीच हेड टू हेड प नजर डालेंगे तो आपका पता चलेगा कि इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर हुई है. आईपीएल में दोनों टीमों का अब तक 27 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान 14 मैच केकेआर ने जीते हैं तो 13 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है.  


पिच रिपोर्ट 


कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद भी मिलती है. फिलहाल, दोनों टीमों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकती है. टॉस जीतने वाली लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा या अंगकृश रघुवंशी 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल. 
इम्पैक्ट प्लेयर- डोनोवन फरेरा/केशव महाराज.