Mujeeb Ur Rahman: अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुज़ीब उर रहमान को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा था. आईपीएल 2024 में मुज़ीब केकेआर के लिए एक मुख्य स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अब मुज़ीब का आईपीएल 2024 में खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में केकेआर को उनका एक रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा. 


मुज़ीब उर रहमान का आईपीएल खेलना मुश्किल


दरअसल, मुज़ीब समेत नवीन उल हक और फज़रहक फ़ारुख़ी को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है, क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों ने 1 जनवरी से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का अनुरोध किया था.


लिहाजा, अगर मुज़ीब उर रहमान समेत इन अफगानी खिलाड़ियों को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एनओसी नहीं देते हैं तो वह आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो केकेआर की टीम को मुज़ीब उर रहमान की जगह किसी दूसरे स्पिन गेंदबाज को अपने स्क्वॉड में शामिल करना होगा. आइए हम आपको उन 3 मुख्य स्पिन गेंदबाज के बारे में बताते हैं, जिन्हें केकेआर की टीम अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.


आदिल राशिद - इंग्लैंड


इंग्लैंड के आदिल राशिद केकेआर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि भारत में उनका रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने तीन आईपीएल मैचों में दो विकेट लिए हैं, और हाल ही में वह टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज भी बन गए हैं.


तबरेज़ शम्सी - साउथ अफ्रीका


अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान की जगह लेने के लिए साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी भी केकेआर के लिए एक और पसंद हो सकते हैं. उन्होंने खुद को टी20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ के रूप में विकसित किया है. शम्सी ने पांच आईपीएल मैच खेले हैं और तीन विकेट लिए हैं.


ईश सोढ़ी


इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के ईश सोढ़ी का नाम भी मौजूद है. हालांकि, वह 2019 के बाद से आईपीएल मैच नहीं खेले हैं, लेकिन केकेआर उन्हें मुज़ीब की जगह खरीद सकती है. उन्होंने आठ आईपीएल मैच खेले हैं और नौ विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें: Watch: फिर फेल हुए पाकिस्तान के बाबर आज़म, सिर्फ 1 रन पर पैट कमिंस ने बोल्ड कर वापस भेजा पवेलियन