IPL 2024: केएल राहुल छोड़ देंगे लखनऊ का साथ? LSG मालिक संजीव गोयनका का वीडियो वायरल होने से मचा बवाल
KL Rahul: हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीन गोयनका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह राहुल से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
KL Rahul, Sanjiv Goenka: आईपीएल 2024 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर लखनऊ ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 165 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 10 ओवर के अंदर 10 विकेट से मैच जीत लिया. मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से अलग तेवर में बातचीत करते दिखे. संजीव गोयनका के इस व्यवहार से केएल राहुल के फैंस काफी नाराज हैं. वे राहुल को लखनऊ की टीम छोड़ने तक की सलाह दे रहे हैं.
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के प्रदर्शन को देखते हुए टीम के मालिक नाखुश जरूर होंगे, लेकिन उन्होंने मैदान पर कप्तान के साथ जिस तरह सब के सामने निराशा जाहिर की, उससे राहुल के फैंस काफी खफा हैं. केएल राहुल और क्रिकेट को चाहने वाले तमाम लोग संजीव गोयनका की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
कई फैंस का मानना है कि लखनऊ के मालिक को इंतजार करना चाहिए था और ये बातचीत ड्रेसिंग रूम में या फिर किसी अन्य जगह पर होनी चाहिए थी. इस तरह आक्रामक होकर सब के सामने बात करना केएल राहुल का अपमान करना है. लोग राहुल से लखनऊ का साथ छोड़ने की अपील तक कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक पूरे मामले पर राहुल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Not a KL Rahul fan but this is not acceptable.
— Samira (@Logical_Girll) May 8, 2024
Mr Goenka we know you invested ₹₹crores in LSG but this is not the way you treat a top Indian player.
This should be done in private space.
KL should leave LSG as soon as possible. #SRHvLSG #KLRahul pic.twitter.com/JUYv9Aht2L
A player of such calibre KL Rahul needing to bear the wrath of the team owner on field in national media is depressing to say the least ! #pathetic
— Mahi (@mahiban4u) May 8, 2024
U guys are disappointed - we get it ! Talk it out in a team meeting behind closed doors fgs !
pic.twitter.com/H0xSbPnQ55
This is just pathetic from @LucknowIPL owner
— SRI (@srikant5333) May 8, 2024
Never saw SRH management with players on the field or even closer to dressing room irrespective of so many bad seasons and still face lot of wrath for getting involved. Just look at this @klrahul leave this shit next year #SRHvsLSG pic.twitter.com/6NlAvHMCjJ
History will remember how unnecessary hate and trolling made a Classical, talented player a rookie. You may hate/troll KL Rahul for his Form but KL Rahul, the human being is the gem of a person. We don't give a fuck what the world thinks about you man, we love you.❤️🤗#KLRahul pic.twitter.com/LGZ0TsDHfW
— Dhiरू (@Dhiru11_) May 9, 2024
क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लखनऊ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स अभी तक प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. हालांकि, उसकी राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है. अभी चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के 12-12 अंक हैं. हालांकि, खराब नेट रन-रेट के चलते LSG की टीम छठे नंबर पर है. अब लखनऊ को क्वालीफाई करने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा.