IPL 2024: केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में क्यों होगा बदलाव? जानें पूरा मामला
KL Rahul: IPL 2024 में आखिरी मैच खेलने के बाद LSG प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.
KL Rahul t20 Batting Order: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. जबकि उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है. आईपीएल 2024 का 67वां मैच लखनऊ का आखिरी मैच था. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ. इस सीजन के आखिरी लीग मैच में केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया और टीम को जीत भी मिली. अब केएल राहुल अपने बैटिंग ऑर्डर के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं जो उन्हें भारतीय टीम में वापसी में मदद कर सकती है.
भारतीय टीम में के लिए कुछ भी करेंगे केएल राहुल
राहुल ने खुद संकेत दिया था कि वह लचीले हैं और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, पूरे सीजन उन्होंने ओपनिंग ही करने का फैसला किया. जीत के बाद, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस सीजन से बहुत कुछ सीखा है और उनकी भविष्य की भूमिका इस बात पर निर्भर करेगी कि भारतीय टीम उनसे टी20 क्रिकेट में क्या चाहती है.
केएल राहुल ने कहा- "अब ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं है. यह एक ऐसा सीजन रहा जहां मैंने सीखा कि मैं कहां खड़ा हूं और टीम में वापसी के लिए बेहतर प्रदर्शन कैसे कर सकता हूं. मेरी भूमिका इस बात पर निर्भर करती है कि टीम मुझसे क्या चाहती है. मैंने अपने पूरे करियर में यही किया है."
पहली बार आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स
यह पहली बार हुआ है कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है और राहुल ने माना कि यह उनके लिए निराशाजनक सीजन रहा. उनका मानना है कि टीम काफी मजबूत थी लेकिन कुछ चोटों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया. राहुल ने यह भी कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और वे उम्मीद के मुताबिक एकजुट नहीं हो सके.
राहुल ने कहा- "बहुत निराशाजनक. सीजन की शुरुआत में मुझे लगा कि हमारी टीम काफी मजबूत है और हमारे पास हर तरह के खिलाड़ी हैं. हर सीजन में हर टीम के साथ कुछ चोटें होती हैं, जिससे हमें थोड़ा नुकसान हुआ. हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. गेंदबाजों ने जब अच्छा खेला तो बल्लेबाज नहीं चले. हम उम्मीद के मुताबिक एकजुट नहीं हो सके."
यह भी पढ़ें: MS Dhoni vs RCB Stats: बल्ले से गर्जने को तैयार हैं एमएस धोनी, RCB के खिलाफ दिखेगा पुराना जलवा