Watch: गौतम गंभीर से मिलकर भावुक हुआ KKR का फैन, कहा- आप हमारे दिलों में रहते हैं...
IPL 2024: गौतम गंभीर 2011 से 2017 तक टीम की कप्तानी करने के बाद मेंटर के रूप में KKR में लौट आए हैं. आईपीएल 2024 में भी कोलकाता अच्छा खेल रही है. ऐसे में एक फैन गौतम गंभीर के सामने भावुक हो गया.
KKR Emotional Fan: आईपीएल 2024 कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अब तक काफी शानदार रहा है. इस बार नाईट राइडर्स के ट्रॉफी जीतने के भी चांस बन रहे हैं. कोलकाता के सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं. साथ में इस बार एक बार फिर से गौतम गंभीर का साथ मिला है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स का एक फैन गौतम गंभीर के सामने अपनी बातों को रखते हुए इमोशनल हो जाता है.
फैन ने गौतम गंभीर के लिए गाया बंगाली गाना
गौतम गंभीर का कोलकाता नाईट राइडर्स से दोबारा जुड़ने के बाद से ही टीम और फैंस के अंदर जोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में नाईट राइडर्स का एक फैन गंभीर से कहता है- "सर, मैं आपके सबसे बड़े फैंस में से एक हूं, बस इतना कहना चाहता हूँ, अब हमें छोड़कर मत जाना. आपके बिना हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. एक बंगाली गाना है जो कहता है, 'तोमाके हृद मझरे रखिबो, चेरे देबो ना. चेरे दिले सोनार गौर अर जे फायर पाबो ना'. हम आपको अपने दिल में रखते हैं, कृपया हमें अब और मत छोड़ें. हमें परेशानी मत दीजिए सर."
Aapni amader hriday e thaaken! 💜 pic.twitter.com/v8u801GOwN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 11, 2024
कोलकाता नाईट राइडर्स में गौतम गंभीर का एक्सपेरिमेंट हुआ सक्सेसफुल
केकेआर में गंभीर द्वारा लाए गए मास्टरस्ट्रोक में से एक सुनील नरेन को सलामी बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देना था. इसके अलावा, जेसन रॉय के रेप्लेस्मेंट के रूप में फिल साल्ट को लाने से पर्पल और गोल्ड के लिए अद्भुत काम हुआ. टॉप आर्डर पर नरेन-साल्ट की जोड़ी की निरंतरता ने मध्य क्रम से भी दबाव हटा दिया.
गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने जीता है दो बार आईपीएल.
2011 से 2017 तक टीम की कप्तानी करने के बाद, गौतम गंभीर एक मेंटर के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स में लौट आए हैं. लेकिन गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. पहली बार साल 2012 में और दूसरी बार साल 2014 में.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: शतकों का शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, आईपीएल में 16 साल बाद बना कीर्तिमान