KKR IPL 2024: KKR के प्रैक्टिस मैच में रनों की सुनामी, साल्ट-पांडे का तूफानी अर्धशतक
KKR Practice Match: फिल साल्ट और मनीष पांडे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रैक्टिस मैच में शानदार बैटिंग की. इन दोनों ने अर्धशतक लगाया.
KKR Practice Match: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर ने हाल ही में प्रैक्टिस मैच खेला. इसमें फिल साल्ट, मनीष पांडे और नीतीश राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े. साल्ट ने 78 रनों की पारी खेली. आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर भी लय में दिखे. वेंकटेश ने 11 गेंदों में 27 रन ठोक डाले. वरुण चक्रवर्ती ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके.
आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इसमें केकेआर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है. यह मुकाबला 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. केकेआर ने इस मुकाबले से पहले प्रैक्टिस मैच खेला. इसमें कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. केकेआर के पहले प्रैक्टिस मैच में अंगकृश रघुवंशी ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए. मनीष पांडे ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 24 गेंदों में 51 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए.
केकेआर के प्रैक्टिस मैच में फिल साल्ट का बल्ला खूब चला. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन ठोक डाले. नीतीश राणा ने भी कमाल दिखाते हुए हाफ सेंचुरी लगा दी. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने महज 11 गेंदों में 27 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 2 विकेट लिए.
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के पहले चरण का शेड्यूल जारी हो चुका है. इसमें 21 मैचों का कार्यक्रम शामिल है. केकेआर के तीन मैचों का शेड्यूल सामने आया है. वह अपने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. यह मुकाबला 29 मार्च को बैंगलोर में खेला जाएगा. केकेआर का तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मुकाबला 3 अप्रैल को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
ICYMI, our batters dominated the second innings in our first practice match 🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 18, 2024
🔶 Angkrish Raghuvanshi - 48 (27)
🔶 Manish Pandey - 51 (24)
🔶 Andre Russell - 35 (14)
🔶 Venkatesh Iyer - 27 (11)
🔶 Ramandeep Singh - 16 (4) pic.twitter.com/OdweYSKi1j
यह भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin: जब खुद को कमरे में बंद कर बुरी तरह रोए अश्विन, जानें क्या बताया कारण