IPL 2024: जाना था कोलकाता पहुंच गए वाराणसी, जानें कैसे खराब मौसम ने KKR के खिलाड़ियों को फंसाया
IPL 2024 KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम खराब मौसम की वजह से वाराणसी पहुंच गई. उसे कोलकाता में लैंड करना था. लेकिन सही टाइम पर लैंडिंग नहीं हो सकी.
IPL 2024 KKR Varanasi: कोलकाता ने आईपीएल 2024 में पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला. टीम ने इस मुकाबले में 98 रनों से जीत दर्ज की. केकेआर को इस जीत के बाद कोलकाता पहुंचना था. लेकिन सभी फ्लाइट में बुरी तरह फंस गए. टीम गुवाहाटी पहुंची. उसे यहां से कोलकाता जाना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम वाराणसी पहुंच गई. हालांकि अब केकेआर ने अपडेट दिया है कि सभी खिलाड़ी कोलकाता पहुंच गए हैं. केकेआर के खिलाड़ी फ्री टाइम में बनारस घूमने निकल गए.
केकेआर ने मंगलवार दोपहर एक्स पर पोस्ट शेयर करके बताया कि टीम सुरक्षित वाराणसी से कोलकाता पहुंच गई है. टीम ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. केकेआर के खिलाड़ी खराब मौसम की वजह से कोलकाता लैंड नहीं कर पाए थे. इस वजह से वे गुवाहाटी से बनारस पहुंच गए. यहां खिलाड़ियों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और इसके बाद गंगा नदी में नाव का आनंद लेने पहुंच गए. केकेआर ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
Final update: KKR players have (finally) landed in Kolkata, and checked into the team hotel!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 7, 2024
Home sweet home #AmiKKR 💜
केकेआर के खिलाड़ी लखनऊ से गुवाहाटी पहुंचे. यहां से उन्हें कोलकाता जाना था. टीम फ्लाइट से कोलकात पहुंची. लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट लैंड नहीं कर पायी. इस वजह से इसे डायरवर्ट करके वाराणसी भेजा गया. खिलाड़ियों ने यहां गंगा घाट का आनंद लिया. हालांकि अब पूरी टीम बनारस पहुंच गई है. कोलकाता का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. यह मैच 11 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
बता दें कि केकेआर आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 11 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के पास 16 पॉइंट्स हैं.
Update at 3:00 AM: KKR team would be checking into Varanasi hotel for overnight stay. Return flight to Kolkata TBD on Tuesday (7 May) afternoon. Stay safe, Kolkata 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 6, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2024: भगवान भरोसे RCB, प्लेऑफ में पहुंचने पर लटकी है तलवार; देखिए लोग यूं उड़ा रहे मजाक