IPL 2024: लीग स्टेज में कोलकाता बनी जीत की बादशाह, मुंबई ने गंवाए सबसे ज़्यादा मैच; जानें सभी टीमों का हाल
IPL 2024 League Stage: आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज़्यादा मैच जीते, जबकि मुंबई इंडियंस को सबसे ज़्यादा हार का सामना करना पड़ा.
![IPL 2024: लीग स्टेज में कोलकाता बनी जीत की बादशाह, मुंबई ने गंवाए सबसे ज़्यादा मैच; जानें सभी टीमों का हाल IPL 2024 Kolkata Knight Riders won most match in League stage and Mumbai Indians lost most match know about all teams IPL 2024: लीग स्टेज में कोलकाता बनी जीत की बादशाह, मुंबई ने गंवाए सबसे ज़्यादा मैच; जानें सभी टीमों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/ebc7ee9b36b91a67f097cec80823a6541716178506201582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 League Stage KKR To MI: आईपीएल 2024 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. टूर्नामेंट के लीग मुकाबले खत्म हो गए. आखिरी लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना था, जो बारिश के चलते बगैर टॉस के ही रद्द हो गया. तो आइए जानते हैं कि लीग स्टेज में कौन सी टीम बादशाह बनी और किस टीम के लिए यह सीज़न सबसे ज़्यादा खराब रहा.
टेबल टॉपर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग स्टेज में सबसे ज़्यादा मुकाबले जीते, जबकि सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली मुंबई इंडियंस को लीग स्टेज में सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता ने 14 में से 9 लीग मैचों में जीत दर्ज की और 3 गंवाए, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे. टीम के पास 20 प्वाइंट्स रहे. दूसरी तरफ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वां पायदान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस ने 14 लीग मैचों में 4 में जीत दर्ज की और 10 गंवाए. मुंबई के पास सबसे कम 8 प्वाइंट्स रहे.
लीग स्टेज में बाकी टीमों का ऐसा रहा हाल (मुंबई-कोलकाता के अलावा)
सनराइजर्स हैदराबाद- प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 लीग मैचों में 8 में जीत दर्ज की और 5 गंवाए, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. टीम के पास 17 प्वाइंट्स रहे, जिसके साथ उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
राजस्थान रॉयल्स- प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही राजस्थान रॉयल्स ने 14 लीग मैचों में 8 में जीत दर्ज की और 5 गंवाए, जबकि टीम का एक मुकाबला बेनतीजा रहा. टीम के पास 17 प्वाइंट्स रहे, जिसके साथ उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 लीग मैचों में 7 जीत और 7 गंवाए. टीम के पास 14 प्वाइंट्स रहे, जिसके साथ उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
चेन्नई सुपर किंग्स- प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर रहकर एलिमिनेट हुई चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज में 14 में से 7 मैच जीते और 7 गंवाए. टीम के पास 14 प्वाइंट्स रहे.
दिल्ली कैपिटल्स- प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लीग स्टेज में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 जीते और 7 गंवाए. टीम के पास 14 प्वाइंट्स रहे, जिसके साथ वह एलिमिनेट हुई.
लखनऊ सुपर जायंट्स- प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 लीग मैचों में 7 जीते और 7 गंवाए. टीम के पास 14 प्वाइंट्स रहे, जिसके साथ वह एलिमिनेट हुई.
गुजरात टाइटंस- प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रहने वाली गुजरात टाइटंस ने 14 लीग मैचो में 5 जीते और 7 गंवाए, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे. टीम टीम के पास 12 प्वाइंट्स रहे, जिसके साथ वह एलिमिनेट हुई.
पंजाब किंग्स- प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने 14 लीग मैचों में 5 जीते और 9 गंवाए. टीम के पास 10 प्वाइंट्स रहे, जिसके साथ वह एलिमिनेट हुई.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)