GT vs LSG: हार के बाद गुस्से से लाल पीले हुए शुभमन गिल, बताया लखनऊ के खिलाफ कहां हुई चूक
GT vs LSG: पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस से मिली करारी हार के बाद अब कप्तान तिलमिलाए हुए हैं. एलएसजी के खिलाफ टीम 33 रन से हार गई. और तो और, स्कोर का पीछा करते हुए पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
GT vs LSG: गुजरात टाइटंस को अपने पांचवें मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. इस बार जीटी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को गुजरात ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला था. जहां गुजरात की टीम 20 ओवर तक भी पिच पर नहीं टिक सकी. अब इस हार के बाद कैप्टन बौखला हुए हैं. यहां जानिए करारी हार के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने क्या कहा?
बल्लेबाजी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा: गिल
शुभमन गिल ने कहा "हमें अच्छी शुरुआत मिली थी. लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने से हम संभल नहीं सके. वहीं, दूसरी ओर हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और लखनऊ को सिर्फ 160 रनों पर रोक दिया. मगर हमारी बल्लेबाजी ने हमें निराश किया."
गिल ने बताई हार की वजह
गिल ने डेविड मिलर की कमी को भी टीम की हार का एक कारण बताया. उन्होंने कहा "डेविड उन खिलाड़ियों में से हैं, जो कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल सकते हैं. हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल करने लायक था."
गिल ने अंत में टीम के गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "गेंदबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार था. हम लखनऊ को 160-165 के आसपास रोकने की उम्मीद कर रहे थे."
View this post on Instagram
यश के जाल में फंसी जीटी की पूरी टीम
7वें ओवर के बाद गुजरात टाइटंस की पारी एक बार भी संभल नहीं पाई. जीटी को रन बनाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जीटी ये मैच 33 रनों से हार गई. यश ठाकुर ने अकेले जीटी के पांच विकेट झटके. जीटी के लिए सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने 23 गेंदों में 31 रन और राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए. जीटी के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Points Table: लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम