LSG vs KKR: कोलकाता ने लखनऊ को 90 रनों से रौंदा, सुनील नरेन के तूफान के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
IPL 2024, LSG vs KKR: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले खेलने के बाद 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में लखनऊ की टीम 137 रनों पर ढेर हो गई.
आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले खेलने के बाद 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में लखनऊ की टीम 137 रनों पर ढेर हो गई. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके.
16वें ओवर में 137 रनों पर लखनऊ ने 9वां विकेट गंवा दिया है. युद्धवीर सिंह चरक सात गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा. चक्रवर्ती की यह तीसरी सफलता है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 8 विकेट पर 130 रन है. इस वक्त रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक क्रीज पर हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार तकरीबन तय हो गई है. हर्षित राणा ने क्रुणाल पांड्या को आउट कर दिया है. क्रुणाल पांड्या ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 14.4 ओवर के बाद 8 विकेट पर 129 रन है. यहां से केएल राहुल की टीम को जीतने के लिए 32 गेंदों पर 107 रन बनाने होंगे.
लखनऊ सुपर जाएंट्स को सातवां झटका लगा है. वरूण चक्रवर्थी ने एश्टन टर्नर को अपना शिकार बनाया. वरूण चक्रवर्थी के ओवर में 14 रन बने, लेकिन एश्टन टर्नर का अहम विकेट अपने नाम किया. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 7 विकेट पर 125 रन है. क्रुणाल पांड्या के साथ युद्धवीर सिंह चरक क्रीज पर हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का छठा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. सुनील नरेन ने आयुष बदोनी को आउट किया. आयुष बदोनी ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 6 विकेट पर 111 रन है. इस वक्त क्रीज पर क्रुणाल पांड्या और एश्टन टर्नर हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आन्द्रे रसेल ने निकोलस पूरन को आउट कर दिया है. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 11.2 ओवर के बाद 5 विकेट पर 101 रन है.
10 ओवर में लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 96 रन है. मार्कस स्टोइनिस इस ओवर में 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. स्टोइनिस को आंद्रे रसेल ने आउट किया. लखनऊ को 60 गेंद में जीत के लिए 140 रन बनाने हैं.
9वें ओवर में 77 के स्कोर पर लखनऊ ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. दीपक हुड्डा तीन गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ को अभी जीत के लिए 70 गेंद में 159 रन बनाने हैं. मार्कस स्टोइनिस 19 गेंद में 35 रनों पर खेल रहे हैं.
8वें ओवर में 70 के स्कोर पर लखनऊ ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान केएल राहुल 21 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके निकले. 8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 76 रन है.
7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है. केएल राहुल 19 गेंद में दो चौकों की मदद से 21 रन पर हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस 16 गेंद में 32 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के मार चुके हैं. लखनऊ को 78 गेंद में जीत के लिए 171 रन बनाने हैं.
6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. केएल राहुल 17 गेंद में दो चौकों की मदद से 19 रन पर हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस 12 गेंद में 24 रन पर हैं. वह 3 चौके और दो छक्के मार चुके हैं. लखनऊ को 84 गेंद में जीत के लिए 181 रन बनाने हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 47 रन है. केएल राहुल 16 गेंद में दो चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस सात गेंद में 18 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का मार चुके हैं.
3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है. केएल राहुल 10 गेंद में दो चौकों की मदद से 15 रन पर हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस दो गेंद में छह रन पर हैं. लखनऊ को जीत के लिए अभी 205 रन और बनाने हैं.
दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर लखनऊ ने पहले विकेट गंवा दिया है. 20 रनों पर लखनऊ को पहला झटका लगा. मिचेल स्टार्क ने अर्शिन कुलकर्णी को पवेलियन भेजा. 2 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 20 रन है.
लखनऊ के इकाना में पहले खेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बना डाले. इस मैदान पर यह सबसे बड़ा स्कोर है. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंद में 81 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले. वहीं फिल साल्ट ने 14 गेंद में 32 रन बनाए. साल्ट ने 5 चौके और एक छक्का मारा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 61 रन जोड़े. अंत में रमनदीप सिंह ने सिर्फ छह गेंद में नाबाद 25 रन बनाए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
19वें ओवर में रमनदीप सिंह ने दो छक्के मारे. इस ओवर में कुल 17 रन आए. 19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 217 रन हो गया है. रमनदीप चार गेंद में 15 रनों पर हैं. वहीं अय्यर 12 गेंद में 17 रन पर हैं.
18वें ओवर की अंतिम गेंद पर 200 के कुल स्कोर पर रिंकू सिंह आउट हुए. रिंकू ने 11 गेंद में 16 रन बनाए. अब श्रेयस अय्यर और रमनदीप सिंह क्रीज पर हैं. केकेआर आसानी से 230 के स्कोर तक पहुंच सकती है.
17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 190 रन है. रिंकू सिंह 8 गेंद में 11 और श्रेयस अय्यर सात गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हुई है.
16वें ओवर में 171 रनों पर कोलकाता ने चौथा विकेट गंवा दिया है. अंगकृश रघुवंशी 26 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए युद्धवीर सिंह ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
15वें ओवर में 167 रनों पर कोलकाता ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. आंद्रे रसेल आठ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. नवीन उल हक ने रसेल को कैच आउट कराया. के गौतम ने रसेल का कमाल का कैच लपका. 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 171 रन है.
14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 2 विकेट पर 162 रन है. अंगकृश रघुवंशी 25 गेंद में 32 रनों पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल छह गेंद में आठ रन पर हैं.
12वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में सुनील नरेन कैच आउट हो गए. नरेन ने सिर्फ 39 गेंदों में 81 रनों की दमदार पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के आए. नरेन को रवि बिश्नोई ने बाउंड्री पर कैच आउट कराया.
11वें ओवर में कुल 19 रन आए. सुनील नरेन ने मार्कस स्टोइनिस के ओवर में 3 छक्के जड़े. 11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 129 रन हो गया है. सुनील नरेन 35 गेंद में 72 रनों पर हैं. वहीं अंगकृष रघुवंशी 17 गेंद में 23 रन पर हैं.
सुनील नरेन ने सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. अंगकृष रघुवंशी 16 गेंद में 22 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9 ओवर में ही 100 रन हो गया है. सुनील नरेन 26 गेंद में 49 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. अंगकृष रघुवंशी 14 गेंद में 17 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.
7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 81 रन है. सातवें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 11 रन दिए. सुनील नरेन 20 गेंद में 40 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 5 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. अंगकृष रघुवंशी आठ गेंद में आठ रन पर हैं.
6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है. छठे ओवर में यश ठाकुर ने सिर्फ दो रन दिए. सुनील नरेन 16 गेंद में 31 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर हैं.
5वें ओवर में नवीन उल हक ने लखनऊ को पहली सफलता दिलाई. 61 रनों पर कोलकाता का पहला विकेट गिरा. फिल साल्ट 14 गेंद में 32 रन बनाकर कैच आउट हुए. केएल राहुल ने उनका कैच लपका.
4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 57 रन हो गया है. फिल साल्ट 12 गेंद में 28 और सुनील नरेन 12 गेंद में 28 रन पर हैं. दोनों सिर्फ चौकों-छक्कों में डील कर रहे हैं.
फिल साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. 3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन हो गया है. फिल साल्ट 11 गेंद में 17 और सुनील नरेन सात गेंद में 10 रन पर हैं. साल्ट 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनर सुनील नरेन और फिल साल्ट क्रीज पर हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने पहला ओवर डाला. केकेआर का स्कोर 1 ओवर के बाद 10 रन है. फिल साल्ट 4 गेंदों पर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि सुनील नरेन ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मयंक यादव की जगह टीम में यश ठाकुर की वापसी हुई है. केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
बैकग्राउंड
Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले ईडन गार्डन्स में श्रेयस अय्यर की केकेआर ने लखनऊ को धूल चटाई थी. ऐसे में आज लखनऊ अपने घर पर उस हार का बदला लेना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
अब तक उस सीजन इकाना स्टेडियम में 6 मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर एवरेज स्कोर 160 रन है. इकाना की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों को मदद मिलती है. इसके अलावा बल्लेबाज अपना शॉट खेल सकते हैं, लेकिन बड़ी बाउंड्री के कई बार परेशानी का सबब बनती है. साथ ही टीमें ओस के कारण रनों का पीछा करना पसंद करती है.
वेदर रिपोर्ट
फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा आज आद्रता 17 फीसदी के आसपास रहेगी. साथ ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के आसपास रहने का अनुमान है. इसके अलावा 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी. लेकिन अच्छी खबर है कि बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं.
केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स हेड टू हेड
अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का 4 बार आमना-सामना हुआ है. आंकड़ें बताते हैं कि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा भारी रहा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 बार हराया है, लेकिन किंग खान की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स को महज 1 बार हरा पाई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वाधिक स्कोर 208 रन है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स का बेस्ट स्कोर 210 रन है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड और वैभव अरोड़ा
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह और देवदत्त पडिक्कल
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -