IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 193 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई है. यशस्वी जायसवाल को पारी में शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. उनके बजाय एक दूसरे युवा खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर जयपुर के दर्शकों का मन मोह लिया है. पहले 5 ओवर में टीम का स्कोर 49 रन था, मगर यहां तक टीम दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो चुकी थी. एक तरफ संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली और उनके साथ रियान पराग ने परिपक्व पारी खेली है.


बैटिंग नंबर बदलते ही रियान पराग का खूंखार अंदाज सामने आया


रियान पराग साल 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बने थे और तभी से राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते दिखाई दिए हैं. इस सफर में उन्होंने 55 मैच खेलते हुए 643 रन बनाए हैं. उनके आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं, जिसका एक बड़ा कारण यह है कि उन्हें छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाता था. IPL 2024 के अपने पहले मैच में वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आते ही लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की कुटाई करनी शुरू कर दी.


रियान पराग ने 29 गेंद में 43 रन की पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाकर अपनी हिटिंग पावर से भी सबको अवगत कराया. रियान पराग इससे पहले सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 में सुर्खियों में आए थे. उन्होंने असम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और इस पोजीशन पर उनका बैटिंग का अंदाज ही बदला हुआ नजर आया. सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 85 के लाजवाब औसत से 510 रन बनाए थे, जिनमें 7 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं.


ऐसा लगता है जैसे रियान को चौथा नंबर काफी भा गया है और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL 2024 के पहले ही मैच में उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. उनकी 43 रन की ताबड़तोड़ पारी राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे रही है. उन्होंने पिछले सीजन में 7 मैचों में केवल 78 रन बनाए थे, लेकिन 2024 के पहले ही मैच में शानदार पारी खेलकर उन्होंने सुर्खियां बटोर ली हैं. राजस्थान बनाम लखनऊ मैच में उन्होंने संजू सैमसन के साथ 93 रन की शानदार साझेदारी भी की है.


यह भी पढ़ें:


6,6,6,6,6,6...जयपुर में संजू सैमसन का तूफान, राजस्थान ने लखनऊ को दिया 194 का लक्ष्य