Lance Klusener Talk about KL Rahul: आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि लखनऊ इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगा. हालांकि, सीजन के आखिरी चरण में लखनऊ की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. अब सुपर जायंट्स प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है. तो ऐसे में टीम के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने अपनी बात रखी है. उन्होंने केएल राहुल के खेल को लेकर बड़ी बात कही है. यह भी बताया कि इस साल लखनऊ का प्रदर्शन खराब क्यों रहा.
केएल राहुल को नहीं मिला नेचुरल गेम खेलने का मौका
केएल राहुल इस सीजन में 465 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट अक्सर चर्चा का विषय रहा है. क्लूजनर का कहना है कि राहुल को कई बार पारी को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे वह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सके.
यह पूछे जाने पर कि क्या कप्तानी का बोझ राहुल की बल्लेबाजी को प्रभावित कर रहा है, क्लूजनर ने कहा, "उन्होंने टूर्नामेंट में कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं. उन्हें कई बार शुरुआत से ही पारी संभालनी पड़ी, क्योंकि उनके आसपास विकेट गिरते रहे. हमने उन्हें उनका नेचुरल खेल खेलने का मौका नहीं दिया."
आगे क्लूजनर ने कहा, "यह आसान है कि आप बैठकर कहें कि उनका टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा. लेकिन अगर आप उनके आंकड़ों को देखें, तो वे वास्तव में बिलकुल भी खराब नहीं हैं, खासकर उन परिस्थितियों को देखते हुए जिनमें उन्हें बल्लेबाजी करनी पड़ी."
लांस क्लूजनर ने की केएल राहुल की तारीफ
क्लूजनर ने राहुल की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि टीम उनका सम्मान करती है, लेकिन हो सकता है कि राहुल खुद इस सीजन में बनाए गए रनों की संख्या से थोड़े निराश हों. उन्होंने कहा- "अगर आप परिस्थितियों को देखें, तो उन्हें कई बार बल्लेबाजी के दौरान पारी संभालनी पड़ी, जिससे उनके आसपास के बल्लेबाज उन्हें ज्यादा सहयोग नहीं दे पाए."
टीम के प्रदर्शन पर क्लूजनर ने कही ये बात
लांस क्लूजनर ने किसी खास वजह को टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया. उनका कहना है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना ही टीम के लिए मुसीबत बना.
हालांकि, लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, बशर्ते वे आज यानी शुक्रवार आईपीएल 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस को हरा दें और दूसरे मैचों के नतीजे उनके अनुकूल आ जाएं. क्लूजनर ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान सिर्फ आईपीएल 2024 के 67वें मैच को जीतने पर है. जिसेमें उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस से है.
यह भी पढ़ें: