Lucknow Super Giants Batting Coach: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में एक और बदलाव किया है. इस बार लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी ने बैटिंग कोच विजय दहिया से रास्ते अलग कर लिए हैं. विजय आईपीएल 2022 यानी लखनऊ के पहले सीज़न से ही उनके साथ थे. आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 


लखनऊ की टीम में इससे पहले हेड कोच के रूप में बदलाव देखने को मिला था. एंडी फ्लॉवर ने 2024 के टूर्नामेंट से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हाथ थाम लिया, जिसके बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त किया. वहीं इससे पहले टीम मेंटॉर के रूप में बदलाव देखने को मिला था. 


पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने शुरुआती दो सालों तक लखनऊ के लिए मेंटॉर की भूमिका अदा की, लेकिन 2024 आईपीएल से पहले उन्होंने लखनऊ का साथ छोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थामा. 2024 में गंभीर केकेआर के मेंटॉर के रूप में नज़र आएंगे. 


वहीं, लखनऊ के पूर्व बैटिंग कोच की बात करें तो उन्होंने पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्रतिभा खोज के रूप में काम किया. इसके अलावा विजय दहिया का उत्तर प्रदेश की टीम के साथ अच्छा कार्यकाल रहा था.


आईपीएल 2023 में लखनऊ ने गंवाया था एलिमिनिटेर 


2023 में खेले गए आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबला हार गई थी. मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ को एलिमिनेटर मुकाबला हराया था. ऐसा सिर्फ 2023 में नहीं हुआ था, बल्कि उससे पहले 2022 (लखनऊ का आईपीएल में पहला साल) में भी लखनऊ की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबला गंवाया था. हालांकि 2022 के आईपीएल में लखनऊ की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गंवाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2024 में लखनऊ का प्रदर्शन कैसा रहता है.


 


ये भी पढे़ं...


David Warner: तो क्या रिटायरमेंट के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे डेविड वॉर्नर? जानें क्या है पूरा मामला