MI vs GT: मुंबई ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी गुजरात, ऐसी हैं प्लेइंग XI; टाइटंस में हुआ तीन का डेब्यू
MI vs GT Toss: आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है.
![MI vs GT: मुंबई ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी गुजरात, ऐसी हैं प्लेइंग XI; टाइटंस में हुआ तीन का डेब्यू IPL 2024 MI vs GT Toss update Mumbai Indians won and elected to field first against Gujarat Titans see playing XI MI vs GT: मुंबई ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी गुजरात, ऐसी हैं प्लेइंग XI; टाइटंस में हुआ तीन का डेब्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/a906ddc5774e222361f767353328a26a1711286959183582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 MI vs GT Toss And Playing XI: आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में हार्दिक पांड्या अपनी पूर्व टीम गुजरात के सामने मुंबई के कप्तान के रूप में मौजूद हैं. वही शुभमन गिल गुजरात की कमान संभालेंगे.
इस मैच के ज़रिए कुल तीन खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करेंगे, जिसमें- उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह ओमरजई शामिल हैं. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई सभी डिपार्टमेंट में संतुलित दिख रही है.
टॉस के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. अच्छी पिच दिख रही है, अगर ओस आती है तो और बेहतर हो सकती है. वापस आकर अच्छा लग रहा है. गुजरात मेरे जन्म का स्थान है, गुजरात में बहुत सारी सफलता आई है, दर्शकों और इस राज्य का बहुत आभारी हूं. क्रिकेट में मेरा जन्म मुंबई में हुआ, इसलिए वापस आकर अच्छा लग रहा है. शिविर शुरू किए हुए दो हफ्ते हो गए. लड़के वहां जाकर परफॉर्म करने के लिए उत्सुक हैं. हमारे पैक्टिस मैच और नेट पैक्टिस अच्छी रही. सब अच्छे दिख रहे हैं."
टॉस के बाद क्या बोले शुभमन गिल?
टॉस के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "जहां मेरी बहुत सारी यादे हैं, वहां कप्तानी करने में सक्षम होने के लिए बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं. यह हमारी ताकत में से एक रही है, पिछले कुछ सीज़न में हमें फैंस से जो सपोर्ट मिला है, वह हमारे लिए बहुत शानदार रहा है. इस मैच से पहले यहां आया था, अभ्यास मैच खेला और अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. सब अच्छे दिख रहे हैं, सब फिट दिख रहे हैं."
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएट्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन.
ये भी पढ़ें...
Mohammad Amir: पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने रिटायरमेंट से मारा यू-टर्न, खेलेंगे 2024 टी20 वर्ल्ड कप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)