IPL 2024: तिलक वर्मा ने क्यों टिम डेविड को सिंगल देने से किया इंकार? हार्दिक ने सीधी भाषा में दिया जवाब
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने बताया कि क्यों तिलक वर्मा ने टिम डेविड को 17वें ओवर में सिंगल देने से इंकार कर दिया था, जब मुंबई की टीम को हर एक रन की सख्त ज़रूरत थी.
Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बीते रविवार (24 मार्च) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था, जहां उन्हें 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने शायद एक ऐसी गलती कर दी, जिससे उन्हें मैच गंवाना पड़ गया? दरअसल मुंबई के तिलक वर्मा ने राशिद खान के खिलाफ टिम डेविड को सिंगल देने से इंकार कर दिया था.
पारी के 17वें ओवर में तिलक ने टिम डेविड को सिंगल देने से मना दिया था. यह ओवर राशिद खान फेंक रहे थे, जो उनके कोटे का आखिरी था. ओवर की शुरुआत में टिम डेविड स्ट्राइक पर थे और उन्होंने दूसरी गेंद पर एक रन लिया और अब तिलक वर्मा स्ट्राइक पर आ चुके थे. तिलक ने ओवर की तीसरी गेंद पर शॉट लगाया लेकिन रन भागने से इंकार कर दिया था. 17वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 3 रन बनाए थे, जब उन्हें जीत के लिए 39 रनों की दरकार थी.
अब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा के सिंगल न लेने का समर्थन किया है. मैच के बाद हार्दिक ने कहा, "ज़ाहिर तौर पर हमने उन रनों का पीछा करने के लिए खुद को बैक किया, लेकिन यह उन दिनों में से एक था जब हमने देखा कि स्कोर पांच ओवर के मुकाबले कुछ कम था, मुझे लगता है कि वहां हमने मोमेंटम खो दिया."
हार्दिक ने आगे तिलक के सिंगल न लेने पर कहा, "मुझे लगता है कि तिलक को लगा कि उस वक़्त पर यह बेहतर होगा, मैं उसे पूरी तरह बैक करता हूं, कोई दिक्कत नहीं, अभी 13 मैच बाकी हैं."
5 ओवर में 43 रन नहीं बना सकी मुंबई
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 43 रनों की दरकार थी. टीम ने 16वें ओवर में 1 विकेट गंवाकर सिर्फ 4 रन बनाए. फिर 17वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाज़ सिर्फ 3 रन ही स्कोर कर सके. इसके बाद 18वें ओवर में टीम ने 9 रन ज़रूर बनाए, लेकिन 1 विकेट के नुकसान पर. फिर 19वें ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवाने के बाद सिर्फ 8 रन बनाए. अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी और मुंबई सिर्फ 12 रन ही बना सकी और उन्होंने 6 रन से मुकाबला गंवा दिया.
ये भी पढ़ें...
RCB vs PBKS: आज बेंगलुरु और पंजाब के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट