MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, 12 साल बाद वानखेड़े में कोलकाता की जीत
IPL 2024, MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया है. वानखेड़े में 2012 के बाद केकेआर की यह पहली जीत है.
LIVE

Background
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. मुंबई इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. इस सीजन पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर इस मैच में फेवरेट हैं, लेकिन हार्दिक की टीम को वानखेड़े में हराना किसी के लिए भी आसान नहीं है.
इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. केकेआर अब तक 9 मैचों में 6 मुकाबले जीती है. वहीं मुंबई को 10 मैच में सिर्फ 3 बार ही जीत नसीब हुई है.
हेड टू हेड आंकड़े
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो हार्दिक पांड्या की टीम का पलड़ा काफी भारी है. आईपीएल के इतिहास में अब तक मुबंई केकेआर से 23 मुकाबले जीत चुकी है. वहीं कोलकाता को सिर्फ 9 बार ही जीत नसीब हुई है.
मुंबई बनाम केकेआर पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां कई बार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. बड़े बड़े स्कोर यहां चेज़ भी हो जाते हैं. हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल और जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर- कुमार कार्तिकेय
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी
MI vs KKR Full Highlights: कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया है. वानखेड़े में 12 साल बाद केकेआर जीती है. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 145 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 11 मैचों में मुंबई की यह आठवीं हार है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो गई है. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके. वहीं सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके.
MI vs KKR Live Score: मुंबई को अब 12 गेंद में चाहिए 32
18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 विकेट पर 138 रन है. मुंबई को अब 12 गेंद में जीत के लिए 32 रन बनाने हैं. मैच काफी रोमांचक हो गया है. टिम डेविड 18 गेंद में 18 और गेराल्ड कोएत्जी छह गेंद में आठ रन पर हैं. कोएत्जी ने रसेल पर शानदार छक्का लगाया.
MI vs KKR Live Score: मुंबई को अब 18 गेंद में चाहिए 43
17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 विकेट पर 127 रन है. मुंबई को अब 18 गेंद में जीत के लिए 43 रन बनाने हैं. सूर्या के आउट होने से मैच केकेआर की तरफ चला गया है. टिम डेविड और गेराल्ड कोएत्जी क्रीज पर हैं.
MI vs KKR Live Score: मुंबई को लगा बड़ा झटका
16वें ओवर में 120 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 35 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हो गए. वह रसेल की गेंद पर कैच आउट हुए. अब टिम डेविड मुंबई की आखिरी उम्मीद हैं.
MI vs KKR Live Score: मुंबई का स्कोर 119-6
15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 विकेट पर 119 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव 33 गेंद में 56 रनों पर हैं. वहीं टिम डेविड आठ गेंद में 9 रन पर हैं. मैच अब मुंबई की तरफ पलट गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

