MI vs LSG: मुंबई की 10वीं हार, लखनऊ ने 18 रनों से चटाई धूल; नमन और रोहित की पारी पर फिरा पानी
IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. ऐसे में इन दोनों के लिए आज साख की लड़ाई है. दोनों जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेंगी. दोनों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा.
इस सीजन दूसरी बार मुंबई और लखनऊ भिड़ेंगे. इससे पहले जब लखनऊ में दोनों टीमें भिड़ी थीं तो केएल राहुल की टीम ने बाजी मारी थी. ऐसे में हार्दिक सेना आज लखनऊ में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
रोहित और बुमराह को मिल सकता है आराम
आज सीनियर ओपनर रोहित शर्मा और सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है. जल्द ही टीम इंडिया का पहला ग्रुप टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होना है. ये दोनों खिलाड़ी उस ग्रुप का हिस्सा होंगे.
पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दरअसल, आंकडे़ं बताते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर रन बनाना आसान रहा है. इसके अलावा छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों का काम आसान कर देती है. इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं, साथ ही बड़े स्कोर चेज भी होते रहे हैं. साथ ही वानखेड़े में ओस गेंदबाजों की परेशानी में इजाफा करती रही है. हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. खासकर, शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के पास विकेट चटकाने का मौका रहता है. वहीं, इस मैदान पर टीमें रनों का पीछा करना पसंद करती है.
मौसम का हाल
पिछले कुछ दिनों में 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. लेकिन आज मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा मुंबई का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. साथ ही आद्रता तकरीबन 68 फीसदी रह सकती है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी खबर है कि बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और युद्धवीर सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहसिन खान
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल.
MI vs LSG Full Highlights: लखनऊ ने मुंबई को 20 रन से हराया
आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया. वानखेड़े में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी. मुंबई की यह 10वीं हार है. वहीं लखनऊ की सातवीं जीत है. मुंबई के लिए नमन धीर ने 28 गेंद में 62 और रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन बनाए. हालांकि, ये जीत के लिए काफी नहीं रहे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट झटके.
MI vs LSG Live Score: मुंबई को 6 गेंद में चाहिए 34 रन
इस मैच में अब लखनऊ की जीत लगभग तय हो गई है. मुंबई का स्कोर 19 ओवर के बाद 5 विकेट पर 181 रन है. नमन धीर 24 गेंद में 49 रनों पर हैं. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ईशान किशन 14 गेंद में 14 रन पर हैं.
MI vs LSG Live Score: मुंबई को 12 गेंद में चाहिए 52 रन
इस मैच में अब लखनऊ की जीत लगभग तय हो गई है. मुंबई का स्कोर 18 ओवर के बाद 5 विकेट पर 163 रन है. नमन धीर 19 गेंद में 34 और ईशान किशन 13 गेंद में 13 रन पर हैं. मुंबई को अब आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 52 रन बनाने हैं.
MI vs LSG Live Score: मुंबई का स्कोर 149/5
17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन है. मुंबई को अब 18 गेंद में जीत के लिए 66 रन बनाने हैं. नमन धीर 14 गेंद में 25 और ईशान किशन 11 गेंद में 9 रन पर हैं. नमन 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. हालांकि, मैच अब मुंबई की पकड़ से दूर चला गया है.
MI vs LSG Live Score: मुंबई का स्कोर 135/5
16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन है. मुंबई को अब 24 गेंद में जीत के लिए 80 रन बनाने हैं. नमन धीर 9 गेंद में 13 और ईशान किशन 10 गेंद में आठ रन पर हैं. मैच अब पूरी तरह से लखनऊ की पकड़ में है.