LSG vs MI: हार्दिक पांड्या ने किस पर फोड़ा मुंबई की हार का ठीकरा? खुद 'ज़ीरो' पर हुए थे आउट
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे थे.
Hardik Pandya Reaction: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की सातवीं हार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ झेली. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 144/7 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था. जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में जीत हासिल कर ली थी. इस हार के साथ मुंबई के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के चांस काफी कम हो गए.
मुकाबले में खुद गोल्डन डक पर आउट होने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के बाद बताया कि कैसे जल्दी विकेट गंवाना टीम को भारी पड़ा और वहां से वह दोबारा रिकवर नहीं हो सके. इसके अलावा हार्दिक ने कहा कि इस मैच से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है.
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि जल्दी विकेट गंवा देने से रिकवर करना आसान नहीं होता है और आज हम यही नहीं कर सके. आपको अभी भी गेंद को देखना होगा और हिट करना होगा. हमने वह गेंदें मिस कर दीं और आउट हो गए, अब तक हमारा सीज़न इसी तरह का रहा. मैं हमेशा यकीन करता हूं कि आप उठेंगे और ऊपर रहेंगे, आपको सिर्फ अपना सबकुछ देना होगा. इस मैच से बहुत कुछ सीखने को है. यह शानदार रहा. मुझे लगता कि उन्होंने (नेहार वढेरा) ने पिछले साल भी किया था. उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआत में मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने बहुत आईपीएल खेला है और अंतत: भारत का (प्रतिनिधित्व) करेगा."
ऐसा रहा मैच का हाल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए नेहाल वढेरा ने 41 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा टीम का बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 40 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट जीत हासिल कर ली. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 45 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. स्टोइनिस को शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें...