MI vs LSG: रोहित-हार्दिक-सूर्या फेल, ईशान-वढेरा ने दिखाया दम; लखनऊ के सामने 145 रनों का लक्ष्य
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 144 रन बना लिए हैं. निहाल वाढ़ेरा और ईशान किशन ने दबाव में अहम पारियां खेलीं. अंतिम ओवरों में टिम डेविड का तूफान आया.
![MI vs LSG: रोहित-हार्दिक-सूर्या फेल, ईशान-वढेरा ने दिखाया दम; लखनऊ के सामने 145 रनों का लक्ष्य ipl 2024 mi vs lsg mumbai indians scores 144 runs against lucknow super giants mayank yadav returns nehal wadhera MI vs LSG: रोहित-हार्दिक-सूर्या फेल, ईशान-वढेरा ने दिखाया दम; लखनऊ के सामने 145 रनों का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/82626a3fd94f39f219f02be22c041a5f1714491860678975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI vs LSG: टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 144 रन बना लिए हैं. MI के लिए सबसे ज्यादा रन निहाल वढेरा ने बनाए, जिन्होंने 41 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. MI की टीम को शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 27 रन के भीतर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए और सूर्यकुमार यादव भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इस बीच ईशान किशन और निहाल वढेरा की 53 रनों की साझेदारी ने मुंबई को संकट की स्थिति से उबारा. मोहसिन खान, रवि बिश्नोई की धारदार गेंदबाजी ने MI की बल्लेबाजी लाइन-अप को झकझोर दिया. इसी कारण मुंबई इंडियंस केवल 144 रन ही बना पाई है.
ईशान किशन ने 36 गेंद में 32 रन बनाए और उनकी निहाल वढेरा के साथ 53 रन की पार्टनरशिप से MI की बड़ा स्कोर हासिल करने की उम्मीदें बढ़ने लगी थीं. मगर 18वें ओवर में मोहसिन खान ने वढेरा को 46 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया उससे अगले ओवर में ही मोहम्मद नबी भी अपना विकेट गंवा बैठे. एक छोर से टिम डेविड क्रीज़ पर डटे हुए थे, लेकिन डेथ ओवरों में LSG की ओर से कसी हुई गेंदबाजी के सामने MI के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. आखिरी ओवर में टिम डेविड ने 17 रन बटोरते हुए मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अब LSG को जीत के लिए 145 रनों की जरूरत है.
LSG की दमदार गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए. उन्होंने रोहित शर्मा और निहाल वढेरा को आउट किया. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल-हक और रवि बिश्नोई ने भी एक-एक विकेट लिया. इस मैच में हवा को चीरते हुए गेंद फेंकने वाले मयंक यादव ने वापसी की. उन्होंने मोहम्मद नबी के रूप में एक विकेट चटकाया, मगर उनकी फिटनेस अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. दीपक हुड्डा ने भी 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए MI के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: मूर्खतापूर्ण बर्ताव पड़ गया भारी, KKR के खिलाड़ी पर 1 मैच का बैन; जानिए क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)