(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जसप्रीत बुमराह के आगे पहले झुकाया सिर, फिर गले से लगाया, सिराज ने इस तरह किया बूम-बूम का सम्मान
IPL 2024: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिराज, बुमराह को सम्मान देते नजर आ रहे हैं.वीडियो में सिराज मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के आगे झुकते हुए दिख रहे हैं.
Mohammed Siraj And Jasprit Bumrah: आईपीएल 17 के 25वें मैच में हाफ सेंचुरी के साथ-साथ चौकों, छक्कों और विकेटों की भी खूब बारिश हुई. यह मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. एमआई ने यह मैच 7 विकेट से जीता. जसप्रीत बुमराह की रफ्तार के आगे आरसीबी बेबस नजर आई. वहीं मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से मुंबई की टीम का एक भी विकेट नहीं ले सके. मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.
बुमराह के मुरीद हुए सिराज
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का जलवा देख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उनके मुरीद हो गए. ऐसा इस लिए क्योंकि आईपीएल 2024 के मुंबई और बैंगलोर के बीच हुए मैच में बुमराह ने सिर्फ 4 ओवरों में 21 रन देकर शानदार 5 विकेट चटकाए. उनकी इस कमाल की गेंदबाजी के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाते समय सिराज ने उन्हें सम्मान देते हुए झुककर अभिवादन किया.
A @Jaspritbumrah93 special with the ball backed 🆙 by a power packed batting performance help @mipaltan win ✌ in ✌ 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/ro7TeupAQj
जसप्रीत बुमराह बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के साथ कई रिकॉर्ड भी बने. वह आईपीएल इतिहास में दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया. इसके अलावा, आईपीएल में उन्होंने अब तक आरसीबी के सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बुमराह ने आईपीएल के 19 मैचों में आरसीबी के खिलाफ अब तक 29 विकेट झटके हैं.
यही नहीं, वह आईपीएल में दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले जेम्स फॉल्कनर, जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार यह कारनामा कर चुके हैं.
आईपीएस 16 से नदारद थे बुमराह
पिछले साल पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर रहने वाले बुमराह इस साल शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2024 के अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं और वह इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर भी काबिज हैं.
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: ओस ने बेंगलुरु की चोट पर छिड़का नमक, हर बार हार आरसीबी बेकार...?