Reasons For RCB Defeat: आरसीबी अपनी हार का सिलसिला तोड़ने में नाकाम नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल का 25वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. एमआई जहां अपना पांचवां मैच खेलने मैदान पर उतरी थी तो वहीं आरसीबी अपना छठा मैच खेल रही थी. बेंगलुरु अब तक छह में से पांच मैच हार चुकी है और जीत का स्वाद नहीं चखा पा रही. जानिए तीन कारण जिनकी वजह से आरसीबी अपना पांचवां मैच हार गई.


ओस बनी आरसीबी के लिए सिरदर्द
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब आरसीबी वानखेड़े में टारगेट सेट कर रही थी तो मैदान पर ओस का नामोनिशान नहीं था. लेकिन जब एमआई की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर आई, तब तक मैदान पर ओस आ चुकी थी. गेंद आसानी से बल्ले पर चिपक रही थी. मुंबई को रन बनाने में आसानी हो रही थी. पांड्या ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और सिर्फ छह गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए. ऐसा सिर्फ एमआई के साथ ही नहीं हुआ, बल्कि दिनेश कार्तिक आरसीबी के डेथ ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे थे. तब भी उनके बल्ले पर ओस के कारण गेंद अच्छी तरह चिपक रही थी. इसी वजह से आरसीबी कुछ सम्मानजनक स्कोर बना सकी. लेकिन ओस से एमआई को ज्यादा फायदा मिला.


बुरी तरह से पिटे आरसीबी के बॉलर
आरसीबी के गेंदबाजों की हालत बेहद खराब थी. मुंबई ने बेंगलुरु के गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा. आरसीबी के लिए आकाश दीप, वैशाख विजय कुमार और विल जैक्स ने एक-एक विकेट लिया. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने एक ओवर के स्पेल में 17 रन दिए. आकाश दीप ने भले ही 1 विकेट लिया हो, लेकिन उन्होंने अपने स्पेल में 55 रन दिए. मोहम्मद सिराज ने 37 रन और रीस टॉपले ने 34 रन दिये. लेकिन इन दोनों को एक भी विकेट नहीं मिला. अपनी खराब बॉलिंग का जिक्र खुद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी किया था.


बुमराह ने चटाई आरसीबी को धूल
बुमराह की बॉलिंग के आगे आरसीबी की टीम पिच पर टिक नहीं पाई. बुमराह ने अपने चार ओर के स्पेल में 21 रन देकर पांच विकेट छटके. बुमराह 5.25 इकॉनमी के साथ बॉलिंग कर रहे थे.


यह भी पढ़ें: MI vs RCB: कमजोर गेंदबाजी बनी बेंगलुरु की हार का कारण, फाफ बोले बल्लेबाजों को लेना होगा जिम्मा