MI vs RR: ऐसी हो सकती है मुंबई और राजस्थान की प्लेइंग XI, जानें मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट समेत सब
IPL 2024 MI vs RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें.
![MI vs RR: ऐसी हो सकती है मुंबई और राजस्थान की प्लेइंग XI, जानें मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट समेत सब IPL 2024 MI vs RR Probable playing XI match prediction head to head and Pitch report MI vs RR: ऐसी हो सकती है मुंबई और राजस्थान की प्लेइंग XI, जानें मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट समेत सब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/166a1b56232b416847899688d8e0209e1713760257797582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 RR vs MI: आईपीएल 2024 में आज (22 अप्रैल, सोमवार) 38वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉल्स के बीच खेला जाएगा. जयपुर में खेला जाने वाला यह मैच मुंबई इंडिंयस के लिए काफी अहम होगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है. ऐसे में टीम राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर खुद की स्थिति में सुधार लाना चाहेगी.
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 6 जीत हासिल कर टेबल टॉपर बनी हुई है. मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान जीत हासिल कर खुद को पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में आज दोनी ही टीमें मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी. तो आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इसके अलावा हम आपको मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट समेत सारी जानकारी देंगे.
पिच रिपोर्ट
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग फ्रेंडली पिच के लिए जाना जाता है. यहां अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 196 रनों का बना है. यहां दोनों ही पारियों में बड़ा टोटल देखने को मिलता है. हालांकि यहां ओस का ज़्यादा असर नहीं होता है. ऐसे में यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को बहुत ज़्यादा फायदा नहीं मिलता हैं. विकेट में स्पिनर्स के लिए मदद देखी गई है. मैच बढ़ने के साथ स्पिनर्स प्रभावी होते जाते हैं.
हेड टू हेड
मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में मुंबई के पास 15 जीत के साथ बढ़त मौजूद है. दूसरी तरफ राजस्थान ने 13 जीत हासिल की हैं. वहीं दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.
मैच प्रिडिक्शन
राजस्थान ने अब तक इस सीज़न में सिर्फ एक मैच गंवाया है. टीम ने 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की है. टीम 6 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. दूसरी तरफ मुंबई सातवें पायदान पर है. मुंबई ने अब तक 7 में से 3 मैच जीते हैं. आज दोनों के बीच मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है घरेलू मैदान पर खेलने वाली राजस्थान की टीम मुंबई पर हावी रह सकती है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर- अकाश मधवाल.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- नंद्रे बर्गर/केशव महाराज.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: गुजरात की जीत से कितनी बदली पॉइंट्स टेबल? ऑरेंज और पर्पल कैप की दिलचस्प हुई रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)