Rohit Sharma Fan: मुंबई इंडियंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से हार के साथ, उनका आईपीएल 2024 में हार का सिलसिला लगातार तीन मैचों तक पहुंच गया. इस हार के दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ, जब एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसपैठ कर ली और रोहित शर्मा को गले लगा लिया.
यह घटना कब घटी?
दूसरी पारी के दौरान जब राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी कर रही थी और मुंबई इंडियंस फील्डिंग कर रही थी, तभी एक फैन रोहित शर्मा की ओर दौड़ता नजर आता है. इस फैन ने सफेद शर्ट और जींस पहन रखी थी. रोहित उसे अपनी ओर दौड़ता देख चौंक जाते हैं. इसके बाद फैन रोहित शर्मा को गले लगा लेता है. गले लगने के बाद वो फैन विकेटकीपर ईशान किशन से हाथ मिलाता है. और वापस भागने की कोशिश करता है. लेकिन, सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले जाते हैं.
कैसा रहा MI का प्रदर्शन?
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को इस मैच में भी करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की शुरुआत बेहद खराब रही. चौथे ओवर में ही उनका स्कोर 20/4 हो गया. रोहित शर्मा, नमन धीर और डिवॉल्ड ब्रेविस तीनों गोल्डन डक पर आउट हुए. लगातार तीसरे मैच में हार झेलने वाली मुंबई की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स तीनों मैच जीतकर टॉप पर कायम है.
मैच का स्कोरकार्ड
आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी. जिसमें हार्दिक पंड्या के 21 गेंदों में 34 रन और तिलक वर्मा के 29 गेंदों में 32 रन सर्वश्रेष्ठ रहे. राजस्थान के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसमें हार्दिक पंड्या का विकेट भी शामिल था.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इस सीज़न मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे आकाश मधवाल ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : DC vs CSK: ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद धोनी ने मैदान के बाहर भी जीता दिल, जानकर आप भी करेंगे तारीफ