MI vs SRH: हैदराबाद पर भारी पड़ा सूर्या का शतक, मुंबई ने 7 विकेट से जीता मैच
IPL 2024 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतक जड़ा.
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतक जड़ा. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए सूर्या ने 51 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. तिलक वर्मा ने नाबाद 37 रन बनाए. रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 48 रन बनाए. पैट कमिंस ने नाबाद 35 रन बनाए. नितीश रेड्डी ने 20 रन बनाए. इस दौरान मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए. बुमराह और कम्बोज ने 1-1 विकेट लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. वे 50 गेंदों में 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्या ने 12 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. तिलक 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 167 रन बनाए हैं.
मुंबई को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई है.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 30 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव 43 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. मुंबई ने 15 ओवरों में 139 रन बनाए हैं.
सूर्या ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 33 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई है.
मुंबई ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 55 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 रनों के पार हो गया है. टीम ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. सूर्या 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्य 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. मुंबई को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत है.
मुंबई को जीत के लिए 60 गेंदों में 90 रनों की जरूरत है. टीम ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. सूर्या 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सूर्या और तिलक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. सूर्या 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस ने 7 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. तिलक वर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई को जीत के लिए 90 गेंदों में 138 रनों की जरूरत है. टीम ने 5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. नमन धीर जीरो पर आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 4.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बना लिए हैं.
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई इंडियंस ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन धीर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम को जीत के लिए 143 रनों की जरूरत है.
मार्को जानसन के दूसरे ओवर में 14 रन आए. ओवर में ईशान किशन का विकेट गिरा. रोहित शर्मा अब भी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं और नए बल्लेबाज के तौर पर नमन धीर क्रीज़ पाए आए हैं.
दूसरा ओवर मार्को जानसन ने डाला. ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन 9 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक अगरवाल ने उनका कैच लपका
पहला ओवर फेंकने भुवनेश्वर कुमार आए. ओवर में 3 चौकों समेत 13 रन आए. रोहित शर्मा अभी 5 रन और ईशान किशन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. MI को जीत के लिए 174 रन बनाने हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 48 रनों की पारी खेली. नितीश रेड्डी 20 रन बनाकर आउट हुए. जानेसन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पैट कमिंस 35 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए पीयूष चावला और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए. अंशुल कम्बोज और बुमराह को एक सफलता हाथ लगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस 12 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. सनवीर सिंह 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 8वां विकेट गंवाया. अब्दुल समद 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 17 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए. पैट कमिंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा. शाहबाज के बाद जानेसन आउट हुए. वे 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया. हैदराबाद ने 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बना लिए हैं.
हैदराबाद का छठा विकेट गिरा.शाहबाज अहमद 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बना लिए हैं.
हैदराबाद ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 120 रन बना लिए हैं. शाहबाज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. जानेसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को पीयूष चावला ने 2 विकेट दिलाए हैं. कम्बोज, बुमराह और पांड्या को 1-1 विकेट मिला है.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 रनों के पार हो गया है. टीम ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बना लिए हैं. शाहबाज अहमद 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्को जानेसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा. क्लासेन 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 12.1 ओवरों में 96 रन बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बना लिए हैं. हेनरिक क्लासेन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्को जानेसन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. नितीश 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 11.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए हैं. क्लासेन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा. ट्रेविस हेड 30 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 10.3 ओवरों में 90 रन बना लिए हैं. नितीश रेड्डी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड अर्धशतक के करीब हैं. वे 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अंशुल कम्बोज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का लगाया. अभिषेक को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
हैदराबाद ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए. ट्रेविस हेड 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. हेड 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाए हैं.
मुंबई के लिए पांचवां ओवर कम्बोज ने किया. इस ओवर में हेड आउट होने से बाल-बाल बच गए. कम्बोज के ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल करार दे दी गई.
मुंबई इंडियंस के लिए चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. हैदराबाद ने 32 रन बना लिए हैं. अभिषेक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेविस हेड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़ दिया. वे 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेड 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 2 ओवरों के बाद 21 रन बना लिए हैं.
हैदराबाद ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. ट्रेविस हेड 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद की अच्छी शुरुआत हुई है. मुंबई ने दूसरा ओवर अंशुल कम्बोज को सौंपा है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने नुवान तुषारा को पहला ओवर सौंपा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेवि स हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानेसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. हैदराबाद के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. मुंबई ने अंशुल कम्बोज को डेब्यू का मौका दिया है.
मुंबई और हैदराबाद के मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
IPL 2024 MI vs SRH LIVE Score: आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मुंबई और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा. मुंबई का अभी तक टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. हैदराबाद ने इससे पहले मुंबई को 31 रनों से हरा दिया था. उसके लिए यह मुकाबला भी आसान नहीं होगा. टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मैच जीते हैं. टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद ने मुंबई को पिछले मुकाबले में 31 रनों से हराया था. लेकिन ओवर ऑल आंकड़े देखें तो मुंबई आगे है. मुंबई ने 12 मैच जीते हैं. जबकि हैदराबाद ने उसके खिलाफ 10 मैच जीते हैं.
मुंबई की प्लेइंग की बात करें तो इसमें ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह की जगह लगभग तय है. रोहित शर्मा पिछले मैच में फील्डिंग के लिए नहीं आए थे. उनको लेकर फिलहाल अपडेट नहीं मिला है. पीयूष चावला और गेराल्ड कोएत्जी को भी इस मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर है. उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं. हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जगह लगभग तय है. इनके साथ-साथ हेनरिक क्लासेन भी इस मुकाबले में मैदान उतर सकते हैं. ये तीनों ही बल्लेबाज विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. मुंबई को इनसे सावधान रहना होगा.
मुंबई-हैदराबाद के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -