(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: आरसीबी से संजय बांगर और माइक हेसन की छुट्टी, पढ़ें कौन बना नया हेड कोच
RCB IPL 2024: आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर और माइक हेसन ने टीम का साथ छोड़ दिया है. इन दोनों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. अब टीम नया हेड कोच नियुक्त किया है.
IPL 2024 Head Coach Sanjay Bangar RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी. टीम ने 14 में से 7 मैच जीते थे और 7 में हार का सामना किया था. आरसीबी ने 2022 में टॉप 4 टीमों में जगह बना ली थी. लेकिन चैंपियन नहीं बन सकी. अब आरसीबी ने बड़ा कदम उठाया है. टीम के हेड कोच संजय बांगर और माइक हेसन की छुट्टी कर दी है. इन दोनों का टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. आरसीबी ने एंडी फ्लावर को नया हेड कोच बनाया है.
आरसीबी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ टीम ने माइक हेसन और संजय बांगर को शुक्रिया कहा है. हेसन डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स के पद पर थे. वहीं बांगर हेड कोच की भूमिका निभा रहे थे. टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम माइक हेसन और संजय को शुक्रिया कहते हैं. इन दोनों का वर्क एथिक्स हमेशा से प्रभावी रहा. पिछले चार सालों में कई युवाओं को सीखने का मौका दिया गया, जो कि सफल रहे. इन दोनों का टर्म खत्म हो गया है. माइक और संजय को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. टीम 2020 में चौथे नंबर पर रही थी. उसने 14 में से 7 मैच जीते थे और 7 में हार का सामना किया था. उसने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था. आरसीबी को एलिमिनेटर में सनराजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद 2021 में भी एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा. टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 विकेट से हराया था. टीम ने 2022 के एलिमिनेटर में जीत दर्ज करके दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. लेकिन यहां उसे राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी 2023 में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी.
𝑨𝒔 𝒕𝒉𝒆𝒊𝒓 𝒕𝒆𝒓𝒎 𝒆𝒏𝒅𝒔, 𝒘𝒆 𝒘𝒊𝒔𝒉 𝑴𝒊𝒌𝒆 𝒂𝒏𝒅 𝑺𝒂𝒏𝒋𝒂𝒚 𝒂𝒍𝒍 𝒕𝒉𝒆 𝒗𝒆𝒓𝒚 𝒃𝒆𝒔𝒕 𝒊𝒏 𝒍𝒊𝒇𝒆. ❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/zI4r1kMZ2c
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 4, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs WI: तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेलकर मचाया तहलका! वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड