इस IPL गर्दिश में हैं इन स्टार्स के सितारे, अब तक जलवा बिखेरने में रहे नाकाम
IPL 2024: आईपीएल 2024 में जहां कई खिलाड़ी रिकॉर्ड बना और तोड़ रहे हैं. वहीं, कई अनुभवी और महंगे खिलाड़ी अभी तक फॉर्म में नहीं लौटे हैं. ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से कोई कमाल कर पा रहे हैं.
IPL 2024 Flopped Players: आईपीएल 2024 के इस सीजन में कई युवा खिलाड़ी दमदार खेल दिखा रहे हैं. कुछ तो अपने खेल से टीम इंडिया के लिए टिकट बुक करने पर फोक्स किए हुए हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. लेकिन अब चर्चा उन खिलाड़ियों की भी होने लगी है, जिसे टीम मालिकों ने करोड़ों की रकम देकर खरीदा है. लेकिन ये खिलाड़ी अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
अब तक इन खिलाड़ियों का नहीं दिखा जलवा
- मोहम्मद सिराज - 7 करोड़
- ग्लेन मैक्सवेल - 11 करोड़
- यशस्वी जायसवाल - 4 करोड़
- रजत पाटीदार - 50 लाख
- केएल राहुल - 17 करोड़
- राशिद खान - 15 करोड़
आईपीएल 2024 में अब तक इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अब तक चार मैचों में केवल 126 रन ही बनाए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा है, लेकिन उसके बाद फ्लॉप रहे.
राशिद खान
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान न तो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और न ही गेंद से कोई कमाल कर पा रहे हैं. राशिद पांच मैचों में सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं. उन्होंने अब तक 173 रन देकर सिर्फ पांच विकेट ही झटके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में पांच मैचों में केवल 32 रन बनाए हैं. केकेआर के खिलाफ बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर 28 रन था. अब तक इन पांच मैचों में 59 रन देकर सिर्फ चार विकेट लिए हैं.
मोहम्मद सिराज
आरसीबी के बॉलर मोहम्मद सिराज इस सीजन अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. मोहम्मद सिराज पांच मैचों में 198 रन देकर सिर्फ चार विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं.
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला अब तक खामोश है. अब तक इस सीजन खेले गए चार मैचों में वह सिर्फ 39 रन ही बना सके हैं.
रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बल्लेबाज रजत पाटीदार का बल्ला भी इस सीजन कोई जादू नहीं दिखा पा रहा, या यूं कहें कि इस बार वो फॉर्म में नहीं हैं. रजत पाटीदार अब तक पांच मैचों में केवल 50 रन ही बना सके हैं.
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: धोनी का दिखा पुराना अंदाज़, गायकवाड़ को बनाया जीत का हीरो, फैंस को आई कोहली की याद