Gujarat Titans IPL 2024: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. हर बार की तरह इस बार पिछले सीजन की फाइनल टीमों के बीच मैच नहीं होगा. पिछले सीजन का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि गुजरात के गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था. सीजन में तीन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज गुजरात के ही थे. ये गेंदबाज इस बार भी विरोधी टीमों पर कहर बरपा सकते हैं.


मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस) -


मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे थे. शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट झटके थे. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 11 रन देना रहा था. शमी ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में भी शानदार बॉलिंग की थी. लेकिन इसके बाद चोट की वजह से बाहर हो गए. वे अभी तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अगर शमी आईपीएल के लिए फिट रहे तो विरोधी टीमों की दिक्कत बढ़ सकती है.


मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस) -


गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. मोहित ने 14 मैचों में 27 विकेट झटके थे. उन्होंने कई मैचों में कमाल की गेंदबाजी की. मोहित का एक मैच में 5 विकेट लेकर 10 रन देना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. मोहित इस बार भी गुजरात के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. वे अनुभवी गेंदबाज हैं. अहम बात यह है कि उन्हें इंटरनेशनल मैचों का भी अनुभव है. लिहाजा वे विदेशी प्लेयर्स को भी धूल चटा सकते हैं.


राशिद खान (गुजरात टाइटंस) -


गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान कई बार कमाल दिखा चुके हैं. वे बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी माहिर हैं. राशिद पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे. राशिद ने 17 मैचों में 27 विकेट लिए थे. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 30 रन देना रहा था. राशिद इसी साल जनवरी में चोटिल हो गए थे. इस वजह से पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में नहीं खेले. लेकिन फिलहाल उनकी वापसी को लेकर अपडेट नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें : Photos: रोहित-रितिका का खूबसूरत अंदाज देख सब पड़ जाएंगे फीके, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में क्रिकेटर्स का जलवा