(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: एमएस धोनी की दीवानगी में छात्र ने पार की हद, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ?
GT vs CSK: आईपीएल 2024 के 59वें मैच में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक माही का फैन मैदान में घुस आया. अब पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
MS Dhoni: एमएस धोनी के दीवानेपन में एक फैन ने मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. इस घटना के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ अतिक्रमण और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है.
क्या हुआ था?
शनिवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 59वां मैच खेला गया था. इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 20वें ओवर में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक शख्स स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए मैदान में घुस आया. धोनी के करीब आते ही इस शख्स ने उनके सजदे में सिर झुकाया. इसके बाद धोनी ने उसे उठाया और गले लगा लिया.
कौन है यह फैन
जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम में घुसने वाले इस फैन की पहचान जय भारत के रूप में हुई है. वह गुजरात के भावनगर का रहने वाला है और बीए अंतिम वर्ष का छात्र है.
क्या कहा पुलिस ने
अहमदाबाद के एसीपी दिग्विजय सिंह राणा ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ अतिक्रमण और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा- "प्रारंभिक जांच में हमने पाया है कि उसका मैदान में कोई अपराध करने का इरादा नहीं था. इस लिए उसके खिलाफ अतिक्रमण और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज हुआ है."
एमएस धोनी की धमाकेदार बैटिंग
आईपीएल 2024 के 59वें मैच में धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. धोनी ने 11 गेंदों में 236.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 26 रन बनाए. जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे. लेकिन धोनी के ये पारी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी.
आईपीएल 2024 में धमाकेदार रही धोनी की बल्लेबाजी
इस सीजन में एमएस धोनी आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करते नजर आए. लेकिन इन 10 या 20 गेंदों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. एमएस धोनी ने अब 12 मैचों में 226.67 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं. इसमें 11 चौके और 12 छक्के भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: KKR vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर KKR ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें कैसे ईडन गार्डन्स में गाड़ दिया झंडा