(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK New Captain: पहले जडेजा और अब ऋतुराज को मिली जिम्मेदारी, धोनी ने क्यों छोड़ी चेन्नई की कप्तानी
MS Dhoni CSK IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
Chennai Super Kings New Captain: महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. ऋतुराज आईपीएल 2024 में सीएसके के कप्तानके रूप में नजर आएंगे. सीएसके ने आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. यह दूसरा मौका है जब चेन्नई की कप्तानी धोनी के अलावा और करता हुआ नजर आएगा. धोनी ने इससे पहले रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी. लेकिन जडेजा ने यह जिम्मेदारी धोनी की वापस कर दी थी.
दरअसल धोनी 42 साल के हो गए हैं और वे लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अगस्त 2020 में संन्यास ले लिया था. अब वे आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. धोनी इस सीजन में करियर का आखिरी मैच खेल सकते हैं. हालांकि उनसे जब पिछले सीजन में संन्यास को लेकर पूछा गया था तो संन्यास को लेकर संकेत नहीं दिया था. लेकिन अब वे संन्यास ले सकते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इसी वजह से उन्होंने ऋतुराज को कप्तानी भी सौंपी है.
चेन्नई सुपर किंग्स का धोनी की कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड रहा है. सीएसके 2008 में फाइनलिस्ट बनी थी. इसके बाद उसने 2010 और 2011 में खिताब जीते. टीम 2012 में भी फाइनलिस्ट बनी. चेन्नई का 2012 और 2013 में शानदार रिकॉर्ड रहा. चेन्नई ने 2015 का फाइनल मैच खेला. लेकिन इसमें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसने 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीते.
बता दें कि धोनी ने डेब्यू आईपीएल सीजन में 414 रन बनाए थे. उन्होंने 2008 के 16 मुकाबलों में 2 अर्धशतक लगाए थे. वे टूर्नामेंट में अभी तक 250 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 5082 रन बनाए हैं. धोनी ने इस टूर्नामेंट में 24 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : CSK New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जिम्मेदारी