Hardik Pandya: MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खोले दिल के राज! कहा- शादी करना और पिता बनना...
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में कप्तानी को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन खुशी की बात यह है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान चुना गया है.
Hardik Pandya revealed: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी कप्तानी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक का एक वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि पिता बनने के बाद उनका नजरिया और जिंदगी की प्राथमिकताएं कैसे बदल गईं.
हार्दिक पांड्या ने शेयर किया अपना एक्सपीरिएंस
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा डाले गए वीडियो में हार्दिक ने कहा, "बच्चा होने के बाद मेरी क्रिकेट में बहुत बदलाव नहीं आया, लेकिन एक इंसान के तौर पर जिंदगी को देखने का नजरिया बदल गया. प्राथमिकताएं बदल गईं और मेरे अंदर एक शांति आई. दिन के अंत में आप जानते हैं कि जब आप वापस अपने परिवार और लव वनस के पास जाते हैं, तो वो हमेशा आपके लिए मौजूद हैं. इस जिंदगी के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. शादी करना, पिता बनना, ये सब बहुत खास रहा है."
बता दें कि 2023 में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी करने वाले हार्दिक 2020 में पिता बने थे. उनका एक चार साल का बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है.
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 प्रोफाइल
हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 में ठिक-ठाक प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने अपने बल्ले से अब तक 11 मैचों में 147.76 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं. वैसे ही गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 11 मैचों में गेंदबाजी की है. इन 11 मैचों में 297 रन देकर 8 विकेट लिए हैं.
अगरकर ने हार्दिक को लेकर कही ये बात
अगरकार और रोहित दोनों इस बात से खुश थे कि हार्दिक को आईपीएल 2024 में अब तक मुंबई इंडियंस के लिए एक बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते समय किसी भी तरह की चोट नहीं आई है.
अगरकार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- "उप-कप्तान बनने के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं हुई थी. आप चाहते हैं कि हर कोई अच्छे फॉर्म में रहे. अच्छी बात ये है कि वो (हार्दिक) मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैच खेल पाए हैं, और अब हमारे पास डेढ़ महीने का समय है."
यह भी पढ़ें:
RCB Playoff Scenario 2024: बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें जगी! लगातार दो जीत के बाद फ्लावर ने जताया भरोसा