IPL 2024: फिर ऑडियो वायरल होने से डरे रोहित शर्मा, कैमरामैन को लगाई गुहार - "भाई, ऑडियो बंद करो!"
Rohit Sharma: रोहित शर्मा अपने पुराने वायरल वीडियो से इतना डर गए कि इस बार उन्होंने कैमरामैन से ऑडियो बंद करने की गुजारिश की. अब रोहित का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma Viral Video: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस अपने खेल से ज्यादा टीम मैनेजमेंट को लेकर सुर्खियाों में रही. कभी हार्दिक पांड्या को लेकर कोई खबर आती थी, तो कभी रोहित शर्मा को लेकर खबर आती थी. अब रोहित शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वे कैमरामैन से ऑडयो बंद करने के लिए गुजारिश कर रहे हैं.
क्यों वायरल हो रहा रोहित का ये वीडियो
ये वाकया तब सामने आया जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2024 मैच से पहले रोहित अपने साथी खिलाड़ी धवल कुलकर्णी के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे. तभी स्टार स्पोर्ट्स द्वारा रिकॉर्ड की गई इस वीडियो क्लिप में रोहित कहते हैं- "भाई ऑडियो बंद करो यार. एक ऑडियो ने तो पहले ही मेरा वाट लगा दीया."
Rohit sharma "Ek audio ne Mera wat laga Diya hai #MivLSG pic.twitter.com/lV3XXsUeUs
— भाई साहब (@Bhai_saheb) May 17, 2024
इससे पहले भी रोहित का वायरल हुआ था वीडियो
कुछ दिनों पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ उनकी दिलचस्प बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. वीडियो में रोहित को यह कहते हुए सुना गया था- "एक एक चीज बदल रहा है...वो उनके ऊपर है... जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो टेम्पल जो है ना मैंने बनवाया है."
Clear audio of Rohit Sharma and Abhishek Nayar's conversation, he didn't said that it's his last IPL.
— Aryan 🇮🇳 (@Iconic_Hitman) May 10, 2024
Please don't make any conclusions on half said words.🙏pic.twitter.com/9lbtZRQvQB
इस वीडियो के बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या सुर्खियों में आ गए थे. जिसके बाद पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए थे. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान बना दिया था. रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने अपने सभी पांच आईपीएल खिताब जीते थे. नवंबर 2023 में गुजरात टाइटंस से ट्रेड होकर आए हार्दिक को कप्तानी सौंपने के बाद रोहित को अपना पद छोड़ना पड़ा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में क्यों होगा बदलाव? जानें पूरा मामला