IPL 2024: कप्तानी का घमासान, रोहित और हार्दिक के बीच छिड़ी खींचतान, अधर में है Mumbai Indians का भविष्य!
Mumbai Indians: IPL 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. लेकिन MI में रोहित और हार्दिक के बीच तकरार की खबरें थम नहीं रही हैं. इस सीजन में MI को अपने खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनओं का सामना करना पड़ रहा है.
Rohit Sharma Vs Hardik Pandya Controversy: मुंबई इंडियंस का यह सीजन उम्मीदों भरा माना जा रहा था लेकिन इसका अंत बड़ी निराशा के साथ हो रहा है. मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ है, लेकिन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बहार हो गई है. अब उनका एक ही लक्ष्य होगा कि वे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे जाने से बचें.
लेकिन मुंबई इंडियंस न सिर्फ मैदान पर हार रही है, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम रोहित शर्मा को वापस लाने के पक्ष में हैं, जबकि विदेशी खिलाड़ी मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या का समर्थन कर रहे हैं.
रोहित-हार्दिक में मनमुटाव की खबरें
'दैनिक जागरण' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के भारतीय खिलाड़ी रोहित को दोबारा कप्तान बनाने के पक्ष में हैं, जबकि विदेशी खिलाड़ी हार्दिक के साथ हैं. हालांकि, हार्दिक के साथ खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने हार्दिक को टीम की "मजबूत नींव" बताया था.
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोहित और हार्दिक ने इस आईपीएल में शायद ही कभी एक साथ नेट प्रैक्टिस की हो. रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैच की पूर्व संध्या पर हार्दिक को देखने के बाद रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा नेट्स छोड़कर चले गए.
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 का प्रदर्शन
हार्दिक और रोहित दोनों की फॉर्म भी चिंता का विषय है. हार्दिक का बल्ला इस सीजन खामोश रहा है और रोहित ने भी टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में फॉर्म खो दी है. अगर इन दोनों दिग्गजों के बीच रिश्ते नहीं सुधरे तो अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
- हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 144.93 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 200 रन बनाए हैं. लीग का अब सिर्फ एक मैच बचा है और हार्दिक के बल्ले से इस सीजन में न तो अर्धशतक निकला है और न ही शतक.
- रोहित शर्मा ने भी इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 145.42 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. हालांकि, रोहित ने शतक जरूर लगाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: आखिरी मैच से पहले सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स को कह देंगे अलविदा, कप्तानी पर फसेंगा पेंच