IPL 2024 SRH vs MI: आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है. इसका खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन यह किसी के लिए घातक साबित होगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा. आईपीएल की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन की जान चली गई. मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है. यहां मुंबई इंडियंस के फैंस ने सीएसके के एक फैन का सिर फोड़ दिया. बुजुर्ग फैन की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


दरअसल बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 8वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के आउट होने के बाद बंदोपंत बापसो टिबिले  (उम्र 63 वर्ष) नाम के व्यक्ति ने मुंबई के फैंस से जीत को लेकर सवाल पूछा. इस पर वे चिढ़ गए और उन्होंने बुजुर्ग के सिर पर डंडे से वार कर दिया. बुजुर्ग फैन गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.


हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार -


बंदोपंत कोल्हापुर के रहने वाले थे. कोल्हापुर की करवीर पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई के फैन बलवंत महादेव की उम्र 50 साल है. वहीं दूसरे फैन सागर सदाशिव की उम्र 35 साल बताई जा रही है. ये दोनों ही अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.  इससे पहले भी कई बार दो टीमों के फैंस की बवाल हो चुका है. लेकिन यह मामला बेहद घातक साबित हुआ.


मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ हार का करना पड़ा था सामना -


हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हरा दिया था. टीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए थे. इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम 246 रन ही बना सकी. रोहित ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए थे. उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया था. तिलक वर्मा ने 64 रनों की शानदार पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें : Babar Azam Captain: बाबर आजम फिर से बने पाकिस्तान के कप्तान, शाहीन को PCB ने दिया झटका