IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय-टाइगर ने डांस से जीता दिल, रहमान ने गाया 'जय हो' तो सोनू ने 'वंदे मातरम', देखें कैसा रहा माहौल

IPL 2024 Opening Ceremony Live: आईपीएल 2024 की ओपनिंग का चेन्नई में आयोजन होगा. इससे जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Mar 2024 07:16 PM
IPL 2024 Opening Ceremony Live: एआर रहमान ने भी बिखेरा जलवा

IPL 2024 Opening Ceremony Live: सोनू निगम ने लूटी महफिल

IPL 2024 Opening Ceremony Live: ओपनिंग सेरेमनी में सितारों ने बिखेरा जलवा

IPL 2024 Opening Ceremony Live: देखें ओपनिंग सेरेमनी की झलकियां

IPL 2024 Opening Ceremony Live: नीति मोहन ने गाया बरसो रे मेघा-मेघा

सोनू निगम, एआर रहमान और मोहित चोहौन के बाद नीति मेहन ने समा बांध दिया. उन्होंने बरसो रे मेघा-मेघा सॉन्ग गाया. उनका साथ एक और फीमेल सिंगर ने दिया. दोनों ने अपने शानदार गाने से दर्शकों का दिल जीत लिया. 

IPL 2024 Opening Ceremony Live: सोनू निगम के साथ स्टेज पर आए एआर रहमान

सोनू निगम के साथ एआर रहमान और मोहित चौहान भी अपनी सुरीली आवाज़ से समा बांध रहे हैं. दोनों को दर्शकों का भरपूर साथ मिल रहा है. 

IPL 2024 Opening Ceremony Live: अब सोनू निगम कर रहे परफॉर्म

टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के बाद अब स्टेज पर सोनू निगम आ गए हैं. सुरीले सोनू वंदे मातरम गा रहे हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया है. वंदे मातरम के बाद वह अपने बॉलीवुड के हिट सॉन्ग गाएंगे. 

IPL 2024 Opening Ceremony Live: ओपनिंग सेरेमनी शुरू

ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हो गया है. टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार परफॉर्म कर रहे हैं. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. अक्षय और टाइगर बारी बारी से डांस कर रहे हैं. 

IPL 2024 Opening Ceremony Live: अभी सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ है एलान

अभी आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है. देश में होने वाले लोक सभा चुनाव की वजह से सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों की डेट सामने आई है. हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह कंफर्म कर चुके हैं कि इस बार पूरा आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा. 

IPL 2024 Opening Ceremony Live: कुछ देर में शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी

शाम 6:30 बजे से आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे. इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और एआर रहमान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे. 

IPL 2024 Live: गुजरात ने शरत को टीम में किया शामिल

आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक पहले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक अहम खबर आई है. गुजरात ने बीआर शरत को टीम में शामिल किया है. रॉबिन मिंज बाहर हो गए हैं. वहीं राजस्थान ने तनुश कोटियन को टीम में शामिल किया है. एडम जाम्पा निजी कारणों से बाहर हो गए हैं.

CSK vs RCB Live: सीएसके के लिए अहम साबित हो सकते हैं शार्दुल-तुषार

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पिछले काफी समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. तुषार देशपांडे ने पिछले सीजन में कमाल की गेंदबाजी की थी. सीएसके को उनसे इस बार भी उम्मीद होगी.


 





CSK vs RCB Live: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल दिखा सकते हैं जडेजा

सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा इस सीजन में कमाल दिखा सकते हैं. वे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार बैटिंग कर चुके हैं. जडेजा ने पिछले सीजन के फाइनल में भी अहम भूमिका निभाई थी.





IPL 2024 Opening Ceremony Live: मैच से पहले साथ दिखे ऋतुराज और डु प्लेसिस

आरसीबी और सीएसके के खिलाड़ियों ने मैच से पहले प्रैक्टिस में काफी पसीना बहाया. इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी साथ दिखे. फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ बातचीत करते नजर आए.





IPL 2024 Opening Ceremony Live: पिछले सीजन में अरिजीत सिंह ने किया था परफॉर्म

आईपीएल के पिछले सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया था. उनके साथ रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ने भी परफॉर्म किया था. लेकिन बार परफॉर्मेंस करने वालों की लिस्ट में बदलाव हुआ है. एआर रहमान और सोनू निगम को इनवाइट किया गया है. अक्षय और टाइगर भी डांस से जलवा बिखेरेंगे.

IPL 2024 Live: सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा सीजन का पहला मैच

इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. सीएसके नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है.

IPL 2024 Opening Ceremony Live: आईपीएल 2024 का आज शाम होगा आगाज

आईपीएल के 17वें सीजन का आज शाम आगाज होगा. इसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आरसीबी और सीएसके के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ परफॉर्म करेंगे. इसके साथ ही एआर रहमान और सोनू निगम के गाने भी सुनाई देंगे.

बैकग्राउंड

IPL 2024 Opening Ceremony Live: आईपीएल 2024 का चेन्नई में आगाज होगा. इसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें लीजेंड सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम परफॉर्म करेंगे. वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. आईपीएल ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी पर करोड़ों रुपए खर्च होगा. 


जय हो, मुकाबला और मां तुझे सलाम जैसे कई हिट गानें देने वाले लीजेंड सिंगर एआर रहमान की आवाज का जादू चेन्नई में सुनाई देगा. रहमान आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. इसके लिए उन्होंने मोटी रकम बतौर फीस ली है. एआर रहमान को जय हो गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है. इससे पहले और भी कई बड़े प्लेटफॉर्मस पर परफॉर्म कर चुके हैं.


सोनू निगम के साथ अक्षर-टाइगर भी करेंगे परफॉर्म -


कई भाषाओं में गाना गा चुके दिग्गज सिंगर सोनू निगम भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. वे हिंदी, कन्नड़, ओड़िया, तमिल और पंजाबी समेत कई भाषाओं में गाना गा चुके हैं. सोनू निगम के गाने हिट हुए और उनके पुराने गाने आज भी सुने जाते हैं. इन दो मशहूर सिंगर्स के साथ एक्टर अक्षर कुमार और टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. आईपीएल के पहले मैच के दौरान स्वीडिश डीजे एक्सवेल भी परफॉर्म करेंगे. वे मिड इनिंग्स में कमाल दिखाएंगे.


सीएसके-आरसीबी के बीच खेला जाएगा पहला मैच -


आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सीएसके इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं आरसीबी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलेगी. आरसीबी के पास कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. लेकिन उसके लिए चेपॉक में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. सीएसके का यहां शानदार रिकॉर्ड रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.